Humaira Asghar Ali Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। बीते दिन खबर आई कि उनकी डेड बॉडी कराची के डिफेंस एरिया स्थित अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में पाई गई थी। ये देखकर साफ था कि एक्ट्रेस की मौत काफी वक्त पहले ही हो चुकी थी। अब इस केस में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, हुमैरा असगर अली की मौत पिछले साल ही हो चुकी थी। 9 महीने के बाद उनकी मौत का खुलासा हुआ है।
जांच-पड़ताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस की मौत करीब नौ महीने पहले ही हो गई थी। उनकी डेड बॉडी इसी हफ्ते में कराची के डिफेंस एरिया स्थित अपार्टमेंट से बरामद की गई है लेकिन जांच में जो बात सामने आई है, उससे पता चलता है कि हुमैरा असगर अली की जान पिछले साल अक्टूबर 2024 में ही जा चुकी थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शव से पहचान करना भी हुआ मुश्किल
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कराची पुलिस के फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की डेड बॉडी का परीक्षण करने के बाद पुष्टि की है कि एक्ट्रेस का शव काफी बुरी हालत में था। वह बिल्कुल सड़-गल चुका था। एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. सुम्मैया सैयद ने भी पुष्टि की है कि जिस हालत में डेड बॉडी मिली थी, उससे हुमैरा असगर अली की पहचान करना भी काफी मुश्किल था। पता लगाने के लिए डॉक्टर को डीएनए टेस्ट करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की याद से बाहर नहीं निकल पा रहे Parag Tyagi, अब किया ये नेक काम
खाने-पीने की चीजें हो चुकी थी खराब
पुलिस ने जांच में आगे खुलासा किया कि अक्टूबर, 2024 में ही हुमैरा असगर अली के घर की बिजली काटी जा चुकी थी क्योंकि बिल नहीं भरा गया था। खाने-पीने की चीजें तक खराब हो चुकी थीं। पानी के पाइप सूखकर खराब हो चुके थे और बर्तन जंग खा चुके थे। इतने वक्त में किसी को उनके फ्लैट से बदबू नहीं आई क्योंकि उनके फ्लैट का दूसरा यूनिट खाली था।