पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त हो चुका है। सिंधु जल संधि, वीजा कैंसिल सहित इंडिया ने पाक की कई चीजों को बैन किया हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि भारत ने पाक ड्रामा और स्टार्स के इंस्टाग्राम को भी इंडिया में बैन कर दिया है। हिंदुस्तान ने पाक स्टार्स को बैन क्या किया कि इसाक सीधा असर पाक के कलाकारों पर देखने को मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे, तो आइए जानते हैं।
भारत के बैन का पड़ रहा असर
दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि भारत में कंटेंट बैन के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स की पहुंच में भारी गिरावट। इसके अलावा पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि हाल ही में भारत में कंटेंट बैन से पाकिस्तानी अभिनेताओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिससे उनकी पहुंच और ऑडियंस इंगेजमेंट सीमित हो गई है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पाक स्टार्स कर रहे चुनौतियों का सामना
इसके आगे लिखा गया कि कई पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा और फिल्में भारत में व्यापक रूप से देखी जाती थीं, लेकिन प्रतिबंध के बाद इसका सीधा असर बाजार में उनकी पहुंच पर पड़ा है और इसको सीमित कर दिया है। इसका नतीजा ये है कि पाकिस्तानी अभिनेताओं को अपने फैंस और नए अवसरों के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Pakistani Actors Banned
लोगों ने क्या कहा?
वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत बुरा हुआ इनके साथ। दूसरे यूजर ने कहा कि इनको तो अनऑलो ही करना चाहिए। एक और ने कहा कि बहुत बढिया भारतीय सरकार। एक और यूजर ने कहा कि वो यही डिजर्व करते हैं। एक ने कहा कि ड्रामा देखते थे समझ आता था, लेकिन फिल्म कौन देखता है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के Met Gala 2025 लुक की इस एक्ट्रेस से हुई तुलना, किसके जैसी दिख रहीं देसी गर्ल?