---विज्ञापन---

OTT Releases: इस हफ्ते रिलीज होंगी ड्रामा-एक्शन से भरी ये 10 फिल्में-सीरीज, Netflix-Hotstar पर मचेगा भौकाल

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं लिस्ट के बारे में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 29, 2024 08:33
Share :
OTT Releases This Week
OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दीवाली वीकेंड पर दर्शकों के एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नेटफ्लिक्स, डिजनी+हॉटस्टार, प्राइम वीडियो समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन-ड्रामा से भरी जबरदस्त फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं 10 ऐसी फिल्मों और सीरीज के बारे में। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच कई नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो इस फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाएंगी। अगर आप अपने परिवार के साथ दीवाली की छुट्टियों का मजा लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये ओटीटी रिलीज आपको बेहद पसंद आएंगी।

समबडी समव्हेयर 3 (Somebody Somewhere)

29 अक्टूबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली इस कॉमेडी ड्रामा में सैम नाम की मिडिल-एज महिला की कहानी दिखाई जाएगी।

---विज्ञापन---

जोकर: फोली अ ड्यू (Joker: Folie A Deux)

30 अक्टूबर से अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2019 की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘जोकर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में वॉकिन फीनिक्स के साथ लेडी गागा भी हैं।

---विज्ञापन---

टाइम कट (Time Cut)

नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर से आने वाली ये हॉरर-सस्पेंस फिल्म टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है, जो दर्शकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी।

द लॉ अकॉर्डिंग टू लीडिया पोएट ( The Law According to Lidia Poet 2)

ये इटैलियन सीरीज भी 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसमें इटली की पहली महिला वकील की इंस्पायरिंग कहानी दिखाई जाएगी।

द मैनहट्टन एलियन एबडक्शन (The Manhattan Alien Abduction)

30 अक्टूबर से ये डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस डॉक्युमेंट्री में मैनहट्टन की एक महिला की कहानी सुनाएगी, जिसने दावा किया है कि उसे एलियन्स ने अपहरण किया था।

द डिप्लोमैट – सीजन 2 (The Diplomat: Season 2)

31 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस हाइली क्रिटिकल सीरीज में एक पॉलिटिकल थ्रिलर का तड़का देखने को मिलेगा।

विजर्ड्स बियॉन्ड बेवर्ली प्लेस (Wizards Beyond Waverly Place)

31 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही इस सीरीज में जादूगरों की रोमांचक कहानी दिखाई जाएगी।

थंगलान (Thanglan)

ये साउथ फिल्म चियां विक्रम के साथ 31 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित एक पीरियड एक्शन थ्रिलर है।

मर्डर माइंडफुली (Murder Mindfully)

एक माफिया वकील की कहानी पर बेल्ड ये फिल्म भी 31 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

लब्बर पांथु (Lubber Pandhu)

31 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Avinash Mishra और Eisha Singh के बीच क्या रिश्ता? Nyra Banerjee ने बताया सच

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 29, 2024 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें