OTT Release: सिनेमाघरों में इन दिनों कई सारी फिल्में छाई हुई हैं। इसमें भूल चूक माफ, केसरी वीर, रेड 2, कंपकंपी और मिशन इम्पॉसिबल 8 के नाम शामिल हैं। वहीं ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। खैर एंटरटेनमेंट की यह डोज यहीं रुकने वाली नहीं है। जून 2025 के महीने में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनके जरिए आपको एक्शन, कॉमेडी और रोमांच की फुल डोज मिलेगी। यहां देखें पूरी लिस्ट…
Special Ops 2
बॉलीवुड एक्टर के. के. मेनन की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज अगले महीने 2 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जा सकती है।
Stolen
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘स्टोलन’ का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म जून 2025 की शुरुआत में यानी 4 जून प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
Jaat
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 88.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 नहीं हुआ कैंसिल! Salman Khan के शो को लेकर आया नया अपडेट
The Traitors
फिल्ममेकर करण जौहर अपना नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद की है। एक प्रोमो जारी करते हुए करण ने बताया है कि उनका यह शो प्राइम वीडियो पर 12 जून से दस्तक दे रहा है।
Kesari Chapter 2
जलियांवाला नरसंहार से प्रेरित अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पिछले महीने अप्रैल में रिलीज हुई थी और अब अगले महीने ओटीटी पर दस्तक को तैयार है। ये फिल्म 13 जून को जियो हॉटस्टार पर आएगी।
The Great Indian Kapil Show 5
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी मंडली के साथ लौटने के लिए तैयार हैं। उनका कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम कर सकेंगे।
Ground Zero
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन इसे दर्शकों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। अब ये 27 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।