OTT Release For Valentine Week: वैलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांस-कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आपको Z जेनरेशन के कपल की अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। अगर आप ओटीटी पर कुछ नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। ये फिल्में और सीरीज न सिर्फ आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी बल्कि वैलेंटाइन वीक को मनोरंजन से भर देंगी। आप अपने पार्टनर के साथ ओटीटी पर इन फिल्मों-सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। देखें पूरी लिस्ट…
Mrs
वैलेंटाइन वीक के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ लेकर आ गई हैं। इस फिल्म को आज 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ये फिल्म 2021 की हिट मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की हिंदी रीमेक है।
Game Changer
साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 11 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। हालांकि फिल्म में एक पेंच है क्योंकि इसे हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर इस साल धमाका करने को तैयार हैं ये 8 फिल्में-सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
The Mehta Boys
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी की वेब सीरीज ‘द मेहता बॉयज’ काफी वक्त से चर्चा में थी। आज 7 फरवरी को ये सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस सीरीज की कहानी एक पिता की है, जो अपने बेटे से मिलता है तो पुराने जख्म फिर ताजा हो जाते हैं।
Bada Naam Karenge
सूरज बड़जात्या ने पारिवारिक फिल्में बनाकर हमेशा फैंस का दिल जीता है। अब उन्होंने ‘बड़ा नाम करेंगे’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है। अरेंज मैरिज कपल की लाइफ पर बेस्ड इस सीरीज को 7 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया है।
Love You To Death
वेब सीरीज ‘लव यू टू डेथ’ (ए मुएर्टे) जोआन अमरगोस के राउल की कहानी है, जिसे पता चलता है कि उसे कैंसर है। यहीं से कहानी इमोशनल मोड़ लेती है। इस रोमांटिक सीरीज को एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।
Baby John
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘बेबी जॉन’ पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। अब मेकर्स ने चुपचाप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है। हालांकि फिल्म देखने के लिए आपको 249 रुपये रेंट देना होगा।