---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT Release: क्या देखें इस वीकेंड? OTT पर आ रही हैं एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्में और सीरीज

अगर आप इस वीकेंड कुछ अच्छा देखने की सोच रहे हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में और सीरीज आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट से भर देगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 4, 2025 10:06
Photo Credit- Social Media

अगर आप ओटीटी पर कुछ नया और दिलचस्प देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये वीकेंड आपके लिए खास हो सकता है। 4 से 6 जुलाई के बीच कई अच्छी फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर ये कंटेंट आपकी बिंज-वॉचिंग लिस्ट को पूरा कर देगा। आइए जानते हैं कि इस वीकेंड क्या कुछ नया देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

‘द हंट’

ये सीरीज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और उसके बाद हुई CBI जांच पर आधारित है। कहानी में 90 दिन की लंबी और गहरी जांच को दिखाया गया है। इसमें अमित सियाल और साहिल वैद जैसे शानदार एक्टर्स हैं। ये सीरीज आज सोनी लिव पर रिलीज हो गई है।

---विज्ञापन---

‘कालिधर लापता’

अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक ऐसे बुजुर्ग का रोल निभा रहे हैं जिसे लगता है कि उसका परिवार उसे छोड़ना चाहता है। वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने निकल पड़ता है और रास्ते में एक 8 साल के अनाथ बच्चे से दोस्ती कर लेता है। इमोशन्स से भरी यह फिल्म आपका दिल को छू लेगी। ये फिल्म जी 5 पर आज रिलीज हो चुकी है।

‘गुड वाइफ’

प्रियामणि इस सीरीज से डिजिटल वापसी कर रही हैं। कहानी एक ऐसी महिला की है जो कभी वकील थी लेकिन अब हाउसवाइफ बन चुकी है। जब उसका पति एक बड़े स्कैंडल में फंस जाता है, तो उसे दोबारा कोर्ट में लौटना पड़ता है। इसमें ड्रामा, रिश्तों की उलझन और एक महिला का संघर्ष दिखाया गया है। ये डायरेक्टर रेवती का डिजिटल डेब्यू भी है। ये सीरीज आज जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है।

‘उप्पू कपुरंबु’

ये तेलुगु कॉमेडी फिल्म एक महिला सरपंच की कहानी है, जो कब्रिस्तान की जगह की समस्या को सुलझाने की कोशिश करती है। इसमें हल्के-फुल्के अंदाज में गांव की राजनीति और जिंदगी की सच्चाइयों को दिखाया गया है। कीर्ति सुरेश और चिन्ना की केमिस्ट्री आपको जरूर पसंद आएगी। ये फिल्म भी आज रिलीज हो गई है।

 

‘इन द लॉस्ट लैंड्स’

एक्शन और फैंटेसी के शौकीन दर्शकों के लिए ये हॉलीवुड फिल्म बढ़िया ऑप्शन है। इसमें एक्ट्रेस मिला जोवोविच एक जादूगरनी के रोल में हैं और डेव बटिस्टा भी अहम किरदार में हैं। कहानी एक रानी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए की गई खतरनाक यात्रा पर आधारित है। विजुअल्स और स्पेशल इफेक्ट्स इस फिल्म की खासियत हैं।ये फिल्म लायंसगेट प्ले पर आज रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Neena Gupta की एक फिल्म ने कैसे बदली जिंदगी? 66 की उम्र में फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं एक्ट्रेस

First published on: Jul 04, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें