OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते क्राइम-थ्रिलर, कॉमेडी और सस्पेंस से जुड़ीं कई फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। अब अगर आप मनोरंजन के लिए कुछ नए कॉन्टेंट को तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं। ये रिलीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से जियो हॉटस्टार तक के लिए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब ये फिल्म आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
अय्याना माने
कन्नड़ वेब सीरीज ‘अय्याना माने’ भी अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। इस सीरीज की कहानी 90 के दशक पर बुनी गई है, जिसमें चिकमंगलूर की कहानी को दिखाया गया है। ये सीरीज जी5 पर 25 अप्रैल से स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 का इंजतार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर! जानें क्या है नया अपडेट
यू: सीजन 5
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर वेब सीरीज ‘यू’ का पांचवां सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज को आज गुरुवार, 24 अप्रैल को रिलीज किया गया है। सीरीज के किरदार ब्रोंटे के रूप में एक्टर मैडलिन ब्रूअर नजर आए हैं।
एल 2: एम्पुरान
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ये फिल्म आज, 24 अप्रैल को मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। हिंदी भाषा में देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
ब्रोमांस
14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मच अवेटेड मलयालम फिल्म ‘ब्रोमांस’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे अगले महीने 1 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।
हैवक
‘द रेड’ फेम एक्टर गैरेथ इवांस की एक्शन फिल्म ‘हैवक’ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी क्रिसमस से पहले दो रात पर बेस्ड है, जिसमें एक डिटेक्टिव वॉकर अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाता है। ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
गुड बैड अग्ली
साउथ एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसकी ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट आ गया है। ये फिल्म 8 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।