---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से जोश में आया बॉलीवुड, जानें किसने क्या कहा?

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एयर स्ट्राइक पर बॉलीवुड स्टार्स ने खुशी जताई है। रितेश देशमुख से अमिताभ बच्चन तक कई स्टार्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 7, 2025 11:29

Bollywood Reaction on Operation Sindoor: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला आज भारत ने ले लिया है। भारत ने आधी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। मिसाइल से किए गए इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। बताया जाता है कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह हमला किया है। इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र को भी नेस्तनाबूत कर दिया गया है। इस हमले की गूंज से बॉलीवुड में जोश आ गया है। रितेश देशमुख से अमिताभ बच्चन तक कई स्टार्स ने भारतीय सेना की जयकार लगाई है। आइए जानते हैं कि किस एक्टर ने क्या कहा है?

रितेश देशमुख ने जताई खुशी

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारत सेना की जयकार लगाई है। उन्होंने एक्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘जय हिंद की सेना.. भारत माता की जय !!!! ऑपरेशन सिंदूर।’ रितेश देशमुख का यह बयान रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की पुष्टि के ठीक बाद आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘द रॉयल्स’ से ‘ग्राम चिकित्यालय’ तक, हंसाने-गुदगुदाने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी थी। उसका बदला आज भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करते हुए लिया है। इस पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रात दो बजे एक पोस्ट शेयर की। हालांकि उनकी ये पोस्ट भी क्रिप्टिक है, जिस पर महानायक मौन ही रहे। उनके इस रिएक्शन को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है।

मधुर भंडारकर का आया रिएक्शन

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सुबह पांच बजे ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन शेयर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी प्रार्थना हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।’

हमारी सेना के साथ एकजुट

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने एक्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘हमारी सेना के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जय हिंद ऑपरेशन सिंदूर।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 07, 2025 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें