बॉलीवुड के दबंग खान का एक ट्वीट उनकी ट्रोलिंग की वजह बन गया है। सलमान खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया था और निर्दोष लोगों की हत्या पर गुस्सा जाहिर किया था। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर एक्टर चुप्पे साधे हुए नजर आए। बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, अब सलमान खान का सीजफायर पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के बाद सलमान खान जनता के निशाने पर आ गए हैं।
युद्धविराम पर ट्वीट कर सलमान हुए ट्रोल
युद्धविराम पर सलमान खान ने जो कहा उसके बाद लोग उनसे खफा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो सलमना खान को गद्दार तक कह रहे हैं। ऐसा लग रहा है, ये ट्वीट कर सलमान खान ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है। आपको बता दें, सीजफायर पर ट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा, ‘सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है।’ मिनटों में सलमान खान का ये ट्वीट वायरल हो गया।

Salman Khan
सलमान खान ने डिलीट किया पोस्ट
सलमान खान के इस ट्वीट पर इतना बवाल हुआ कि एक्टर को सीजफायर पर किया अपना ये ट्ववीट ही डिलीट करना पड़ गया। हालांकि, जब तक उन्होंने अपना ये पोस्ट हटाया, तब तक काफी हंगामा हो गया था और लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट रख लिया। अब लोग सलमान खान पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। एक ट्रोलर ने कहा, ‘सलमान खान अब एक्टर के रूप में खत्म हो चुके हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, करीना कपूर और बॉलीवुड को बॉयकॉट करो।’

Salman Khan
यह भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, Aamir से लेकर Ranveer तक ने जताया दुख
लोगों ने की सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग
एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘शाहरुख, आमिर खान और सलमान आतंकी हमलों और पहलगाम पर चुप रहे, जीरो ट्वीट्स। लेकिन अचानक ट्वीट किया ‘भगवान का शुक्र है?’ दोहरे मापदंड क्यों? क्या साइलेंट सपोर्ट है पाक को?’ अब ये सब देखकर तो लगा रहा है कि भाईजान के ट्वीट डिलीट करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और लोग उन पर अभी भी आग बबूला हो रहे हैं।