---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OG Advance Booking: पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे, पहले दिन कमा डाले करोड़ों

They Call Him OG Earns 75 Crore Rupees in Advance Booking: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 24, 2025 17:38
They Call Him OG Earns 75 Crore Rupees in Advance Booking
'दे कॉल हिम ओजी' एडवांस बुकिंग (photo source- social media)

They Call Him OG Earns 75 Crore Rupees in Advance Booking: सुजीत के डायरेक्शन में बनी गैंगस्टर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा इसका पेड प्रीमियर 24 सितंबर को रात को होने वाला है. इसके एडवांस बुकिंग के नंबर इस बात को साबित भी करते हैं कि फैंस में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के मामले में करीब 75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

 75 करोड़ रुपए का आंकड़ा

ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म को काफी अच्छा प्री सेल्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी एडवांस बुकिंग मिल रही है. फिल्म के रिलीज में अब कुछ ही घंटे रह गए और पहले ही फिल्म की ओपनिंग डे कमाई लगभग 75 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है, जिसमें भारत में 45 करोड़ और विदेशों में 30 करोड़ रुपए शामिल हैं. इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म से इमरान अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग बताने की वजह ?

‘दे कॉल हिम ओजी’ को पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बताया जा है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने वर्ल्डवाइड में ₹ 67 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘ओजी’ की ओपनिंग करीब 150 करोड़ रुपए तक जा सकती है, जो इसे उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग बना देगी. यह आंकड़ा उनकी साल 2022 में आई एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘भीमला नायक’ की लाइफटाइम कमाई 158 करोड़ रुपये के भी काफी करीब है.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.