फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी होती हैं जिसकी स्टारकास्ट तो बड़ी होती है लेकिन वो फिल्म ऑडियंस के दिल में नहीं बस पाती. बड़े-बड़े सितारे भी इन फिल्मों को नहीं बचा पाते और ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आकर गिरती हैं. आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें 2 हीरो नजर आए थे और एक स्टार एक्ट्रेस भी दिखाई दी थीं. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म सिर्फ लोगों का सिरदर्द बनकर रह गई थी. सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. हालांकि ओटीटी पर आकर फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई थी. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म में 3 सितारे
प्राइम वीडियो की ये फिल्म ‘भाभी 2’ यानी तृप्ती डिमरी की ‘बैड न्यूज’ है. फिल्म में तृप्ति के साथ विक्की कौशल और एमी विर्क नजर आए थे, लेकिन इसके बाद भी फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका था. फिल्म की कहानी किसी से छुपी नहीं है, ट्रेलर से ही साफ हो गया था कि ये कहानी एक सलोनी बग्गा नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. सलोनी प्रेग्नेंट होती हैं और उसके पेट में पल रहे जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग होते हैं.
यह भी पढ़ें: कमल हासन की बेटी बन किया डेब्यू, फिर 2000 करोड़ की फिल्म दे बनीं स्टार; पहचाना कौन है ये हसीना?
फिल्म की कहानी
फिल्म के शुरुआत में सलोनी और अखिल एक दूसरे से बेहद प्यार करे हैं और शादी भी कर लेते हैं. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन होने लगती है और दोनों अलग हो जाते हैं. इसी बीच सलोनी की मुलाकात गुरबीर से होती है और गुरबीर को सलोनी से प्यार हो जाता है. आगे की कहानी यहीं से उलझना शुरू हो जाती है. गुरबीर और अखिल दोनों ही सलोनी को अपना बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. आखिर में क्या होता है ये जानने के लिए आपको इसे प्राइम वीडियो पर देखना होगा.
यह भी पढ़ें: ‘इश्क में आशिक तर जाए तो रोमियो और मर जाए तो…’, शाहिद कपूर की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज
एक गाने ने जीता दिल
साल 2024 में आई ‘बैड न्यूज’ भले ही ऑडियंस को पसंद ना आई हो, लेकिन इसके गाने सोशल मीडिया पर छा गए थे. विक्की कौशल का ‘तौबा-तौबा’ गाना भी इसी फिल्म का है, जो आज भी बॉलीवुड के सुपरहिट गानों में शामिल है. विक्की कौशल ने इस मूवी में अपने डांस का तड़का लगाकर ऑडियंस को भी हैरान कर दिया था.










