Prime Video Most Watched Web Series: सिनेमा लवर्स अब फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करने लगे हैं. ये ही वजह है कि बॉलीवुड में भी फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. आज हम एक ऐसी वेब सीरीज की बात करने जा रहे हैं जो 3 साल पहले रिलीज हुई थी और सबसे ज्यादा देखने जाने वाली सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई थी. प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था. सीरीज की कहानी नकली नोटों के गैर कानूनी बिजनेस पर बेस्ड है. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘ओ रोमियो’ फेम शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ की. चलिए सीरीज के बारे में डिटेल में जानते हैं.
सीरीज की कहानी
‘फर्जी’ की कहानी सनी का किरदार निभाने वाले सनी के इर्द-गिर्द घूमती है. सनी और उसके नाना समाज में क्रांति लाना चाहते हैं, लेकिन दोनों के रास्ते अलग-अलग हो जाते हैं. सनी हीरो से एंटी-हीरो बन जाता है. सनी के पास एक टैलेंट होता है जो किसी असली पेंटिंग को हूबहू कॉपी कर लेता है. इस टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए सनी अपने बचपन के दोस्त फिरोज के साथ नकली नोट छापना शुरू कर देता है. वहीं इस दौरान माइकल की एंट्री होती है जो नकली नोट छापने वालों का पर्दाफाश करने की ठान लेता है.
यह भी पढ़ें: 12 साल पुरानी फिल्म आज भी कर रही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड, अंदर तक झकझोर देगी कहानी; IMDb पर टॉप रेटिंग
कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स
कहानी में ये भी देखने को मिलता है कि कैसे बचपन में जब बच्चों को सताया जाता है, तो वो बड़े होकर गलत रास्ता पकड़ लेते हैं. सनी और फिरोज की कहानी भी इसी पर आधारित है. दोनों दोस्त नकली नोटों के किंगपिन मंसूर दलाल के लिए काम करने लगते हैं. इस बीच कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. साथ ही कहानी में सनी का लव एंगल भी दिखाया गया है. अब क्लाइमैक्स में क्या होता है ये तो आपको इस वेब सीरीज को देखकर ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना 415 एपिसोड्स वाला TV शो, जिसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाई जगह; हर हफ्ते आती थीं लाखों चिट्ठियां
सीरीज में कौन-कौन?
‘फर्जी’ में शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में नजर आए हैं. इस सीरीज को मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ से भी जोड़ा गया है, वहीं सीरीज में श्रीकांत तिवारी बने मनोज बाजपेयी की भी एंट्री देखने को मिलती है. इसे राज एंड डीके ने लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है.










