---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं उससे दिल से नफरत..’ Mrs में क्यों काम नहीं करना चाहते थे Nishant Dahiya? अब बताई वजह

Nishant Dahiya Talk About Mrs: बॉलीवुड एक्टर निशांत दहिया ने फिल्म मिसेज को लेकर बातचीत में बताया कि वह इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे। इसके पीछे की वजह का खुलासा भी उन्होंने किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 5, 2025 14:06
nishant dahiya open up denied mrs reason reveal sanya malhotra zee5
Nishant Dahiya File Photo

Nishant Dahiya Talk About Mrs: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs) को काफी तारीफ मिल रही है। इस फिल्म में ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) मुख्य किरदार में नजर आई हैं, जबकि उनके अपोजिट निशांत दहिया नजर आए हैं। एक इंटरव्यू में निशांत ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। उनके पास जब ‘मिसेज’ फिल्म की स्क्रिप्ट आई थी, तब उन्होंने इसे करने से साफ मना कर दिया था। निशांत दहिया ने फिल्म को मना करने का कारण बताते हुए कहा है कि वह फिल्म में निभाए गए अपने किरदार को लेकर संकोचित थे। उन्हें लगता था कि वह इसे नहीं निभा पाएंगे।

इस किरदार को पसंद नहीं करते थे निशांत

बता दें कि सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ मलयालम फिल्म ‘श्रीमती’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें एक ऐसी महिला की जर्नी दिखाई गई है जो शादी के बाद अपने सपने छोड़कर सिर्फ रसोई तक ही सीमित रह जाती है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर निशांत दहिया ने अब फिल्म में अपने निभाए किरदार पर बात की है। जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने मिसेज करने से मना कर दिया था। मैंने इस फिल्म का मलयालम संस्करण देखा है। मुझे फिल्म में उस पुरुष का किरदार पसंद नहीं आया था। मैं सच में उससे दिल से नफरत करना था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Vijay Verma से ब्रेकअप का पहले ही हिंट दे चुकी थीं Tamannah? वायरल पोस्ट से मिला हिंट

फिल्म के लिए नहीं दिया था ऑडिशन

निशांत दहिया ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता था कि मैं दिबाकर का किरदार निभा सकूंगा। मुझे इसके बारे में सोचने के लिए कहा गया। मुकेश छाबड़ा ने मुझे फोन किया और मैंने इस किरदार को एक चैलेंज के रूप में लिया। मुझे फील हुआ कि मैं इस किरदार को अच्छा कर सकता हूं।’ बातचीत के दौरान निशांत ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘मिसेज’ के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी कुछ फिल्में देखी गई थीं जिनके आधार पर मेरा नाम मुकेश छाबड़ा को दिया गया था। मुझे ये फिल्म मेरे काम के आधार पर मिली थी।’

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

सान्या मल्होत्रा के साथ ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड को लेकर निशांत दहिया ने कहा कि उनके लिए को-एक्टर के साथ काम करना बेस्ट एक्सपीरियंस में से एक था। एक्टर ने कहा, ‘मैं नुसरत भरूचा के साथ जब अकेली की शूटिंग के लिए उज्बेकिस्तान गया था, उस वक्त मैं और सान्या वीडियो कॉल के जरिए फिल्म की तैयारी किया करते थे।’ गौरतलब है कि निशांत दहिया फिल्म ‘केदारनाथ’, ‘गोल्ड’ और ’83’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

First published on: Mar 05, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें