---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गौरव खन्ना से झगड़े के बाद निक्की ने छोड़ा सेट, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फिर ‘क्लेश’

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली के बीच में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक्ट्रेस सेट छोड़कर चली जाती हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 25, 2025 12:50
nikki tamboli leaving celebrity masterchef set after fight with gaurav khanna
Celebrity MasterChef File Photo

सोनी लिव का कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लगातार फैंस का ध्यान खींच रहा है। शो में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली के बीच की तू तू-मैं मैं पहले भी कई बार देखने को मिली है। हालिया एपिसोड में फिर से दोनों के बीच ‘क्लेश’ मच गया। यही नहीं गुस्से में आकर निक्की ने सेट तक छोड़ दिया। उनका कहना था कि जब तक गौरव उन्हें सॉरी नहीं बोल देंगे वह सेट पर वापस नहीं आएंगी। वहीं गौरव खन्ना ने कहा कि वह निक्की से न तो सॉरी बोलेंगे और न उन्हें फुटेज देंगे। आइए जानते हैं कि दोनों के झगड़े की वजह क्या थी?

गौरव को मिला सबसे ज्यादा टाइम

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में दिल्ली कुकिंग चैलेंज गौरव खन्ना ने जीता जिसके बाद उन्हें कुकिंग के लिए सबसे ज्यादा 120 मिनट मिले। वहीं निक्की तंबोली को 90 मिनट और अन्य को उससे भी कम वक्त मिला। जब गौरव खन्ना ने सबसे पहले अपनी कुकिंग शुरू की तो राजीव अदातिया और अन्य सेलिब्रिटी उनका मजाक बनाने लगे। दरअसल, गौरव को आलू-पूरी डिश मिली थी और उसे बनाने के लिए उनके पास 2 घंटे थे। जब राजीव ने गौरव का ध्यान भटकाने और प्लेटिंग को लेकर उनका मजाक बनाने की कोशिश की तो गौरव भी उन्हें वहां से भगाने के लिए गाजर छीलते हुए उसके छिलके उन पर फेंकने की कोशिश करते हैं जो निक्की पर भी गिर जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आया 500 लोगों के खाना बनाने का चैलेंज, कंटेस्टेंट्स का हाल हुआ बेहाल

निक्की तंबोली ने छोड़ा सेट

निक्की गौरव की इस हरकत को उनका अपमान बताते हुए कहती हैं कि ‘अगर ऐसे ही अपमान करना है तो मैं सेट छोड़कर जा रही हूं। जो करना है करो। जब तक गौरव सॉरी नहीं बोल देता मैं नहीं आऊंगी।’ ये कहते हुए निक्की सेट से चली जाती हैं। राजीव अदातिया और अन्य सेलिब्रिटी कुक्स कहते हैं कि गौरव सिर्फ मजाक में कर रहा था ये सब। निक्की को ऐसे नहीं जाना चाहिए था।

निक्की तंबोली को मिला स्पून टैप

हालांकि कुछ देर बाद निक्की तंबोली सेट पर लौट आती हैं और कहती हैं कि उन्हें गौरव खन्ना की तरह बर्ताव नहीं करना है। न उनसे बदला लेना है। वह सिर्फ अपनी कुकिंग पर फोकस करना चाहती हैं। इसके बाद निक्की सबसे अच्छी डिश बनाती हैं, जिसे चखने के बाद शेफ रणवीर बरार उन्हें स्पून टैप देते हैं। इस चैलेंज को जीतने के बाद वह पूरे हफ्ते के लिए सेफ हो गई हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 25, 2025 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें