रंगों का त्योहार ‘होली’ की वाइब आनी शुरू हो चुकी है। इस फेस्टिवल को फिल्मी सितारों के अलावा टीवी स्टार्स भी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो पर्सनल रीजन से होली से कोसों दूर रहते हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस निक्की तंबोली का नाम भी शामिल है। निक्की तंबोली होली सेलिब्रेट नहीं करती हैं। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक्ट्रेस के पिता दिगंबर तंबोली अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पहुंचे। बता दें कि शो के दौरान निक्की ने रिवील किया था कि उनके पिता उनसे ज्यादा बात नहीं करते हैं। अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस अपने पिता को देखकर इमोशनल हो गईं।
होली पर पहुंचे सेलिब्रिटी कुक्स के घरवाले
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया कि होली के मौके पर एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी का मेन्यू फिक्स करने के लिए शो में पहुंची हैं। इस मौके पर अन्य सेलिब्रिटी कुक्स के चाहने वाले भी शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए। निक्की तंबोली के पिता दिगंबर तंबोली जैसे ही शो में पहुंचे जिन्हें देखते ही सबसे पहले निक्की उनके पैर छूती हैं और फिर उन्हें गले लगाती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: फिनाले से पहले Nikki को मिली बड़ी पावर, Rajiv Adatia बने शिकार
निक्की क्यों नहीं मनाती होली?
प्रोमो में आगे शेफ रणवीर बरार कहते हैं, ‘दिगंबर जी, आपकी एक कॉल और उस आई लव यू ने निक्की की जिंदगी बदल दी।’ इसके बाद एक्ट्रेस के पिता कहते हैं कि ‘चार साल हो चुके हैं, निक्की के सचिन दादा का निधन हो गया, उसके बाद से हमने होली सेलिब्रेट नहीं की है। निक्की को है कि उसका सचिन दादा अब नहीं रहा है इसलिए वह होली नहीं मनाती है।’ ये सुनकर निक्की तंबोली इमोशनल हो जाती हैं।
पिता से क्यों है अनबन?
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जज फराह खान के रोस्ट चिकन को बनाने का चैलेंज मिला था। इस दौरान निक्की ने अपने बचपन की याद को ताजा करते हुए डिश बनाई थी जो जज को बहुत पसंद आई थी। शेफ रणवीर बरार ने एक्ट्रेस से कहा था कि वह अपने पिता को कॉल करें लेकिन निक्की ने पिता से अनबन का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी फैमिली नहीं चाहती थी कि वह फिल्मी लाइन में जाएं। हालांकि बाद में निक्की ने पिता से फोन पर बात की थी और दोनों ने एक-दूसरे को आई लव यू कहा था।