---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर नंबर 1 बनी 2 घंटे 14 मिनट की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म, प्यार और हंसी का परफेक्ट तड़का

Netflix Top Trending Movie: नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट रोमांटिक कॉमेडी मूवी ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको प्यार-ड्रामा और हंसी का भरपूर डोज मिलेगा। सिनेमाघरों में छाने के बाद ये मूवी नेटफ्लिक्स पर भी भारत में छा गई है। आइए आपको मूवी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 10, 2025 14:19
Photo Credit- Instagram

Netflix Top Trending Movie: अगर आप भी इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में घर बैठकर ही मूवीज एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की ट्रेडिंग मूवी लेकर आए हैं। ये मूवी स्ट्रीम होते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं मूवी में आपको रोमांस और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा, जिसे देखकर आप भी मूवी के लीड एक्टर्स के फैन हो जाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस मूवी की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें हम ‘ओहो एंथन बेबी’ की बात कर रहे हैं। ये मूवी सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी छा गई है। चलिए मूवी से जुड़ी कुछ अहम बातें भी जानते हैं।  

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रही हैं ये 5 फिल्में, Sridevi की मूवी का नाम भी लिस्ट में शामिल

---विज्ञापन---

क्या है मूवी की कहानी?

कृष्णकुमार रामकुमार के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में रुद्र और मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आए हैं। इसमें एक ऐसे लड़के अश्विन की कहानी को दिखाया गया है जो एक फिल्ममेकर होता है और वो अपनी गर्लफ्रेंड से अपने ईगो की वजह से अलग हो जाता है। वहीं वो अपनी लव स्टोरी पर एक मूवी बनाने का भी सोचता है। इस दौरान अश्विन की मुलाकात फिल्म के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल से होती है, जिसे वो अपनी रियल लाइफ स्टोरी को फिल्म की कहानी बोलकर सुनाता है।

मूड लाइट करने वाले सीन्स

वहीं इसके बाद वो विष्णु विशाल को बता देता है कि ये कहानी दरअसल उसकी रियल लाइफ पर आधारित है। लेकिन ये कहानी अधूरी होती है जिसे पूरा करने के लिए वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से माफी मांगने वापस जाता है। पूरी मूवी अश्विन और उसकी गर्लफ्रेंड मीरा के इर्द-गिर्द ही घूमती है। वहीं मूवी में ऐसे कई सीन्स हैं जिन्हें देखकर आपका मूड लाइट कर देते हैं। क्लाइमैक्स देखकर आपके फेस पर एक अलग ही स्माइल नजर आती है।

मूवी में कौन-कौन?

मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें रुद्र और मिथिला पालकर ने अश्विन और मीरा का किरदार बखूबी निभाया है। वहीं रियल लाइफ एक्टर विष्णु विशाल ने इस मूवी में विष्णु विशाल का ही किरदार निभाया है, जो काफी इंटरेस्टिंग होता है। मूवी में इन सितारों के अलावा अंजू कुरियन, मिस्किन, रेडिन किंग्सले, करुणाकरण और गीता कैलासम भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं ये मूवी नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फ्री टाइम में देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है। 

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में लिस्ट में शामिल

First published on: Aug 10, 2025 02:19 PM

संबंधित खबरें