---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर भारत में छाए ये 5 शोज, एक तो रिलीज होते ही बना ऑडियंस की पहली पसंद!

Netflix Top 5 Trending Shows in India: नेटफ्लिक्स पर कई शोज ऐसे हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं। आज हम आपके लिए उन 5 शोज की लिस्ट लेकर आए हैं जो नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 11, 2025 14:22
Photo Credit- Instagram

Netflix Top 5 Trending Shows in India: अगर आप भी मूवीज देख-देखकर बोर हो गए हैं और कुछ अच्छे शोज की तलाश में हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स के ट्रेडिंग शोज लेकर आए हैं। इन शोज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। वहीं इनमें आपको सस्पेंस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी इन शोज के खूब चर्चे हो रहे हैं। इसमें कपिल शर्मा से लेकर वाणी कपूर तक के शो शामिल हैं। चलिए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड हो रहे शोज की लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रही हैं ये 5 फिल्में, Sridevi की मूवी का नाम भी लिस्ट में शामिल

---विज्ञापन---

Wednesday 2

जेना ओर्टेगा के इस हॉरर शो का दूसरा सीजन जारी किया गया है। हाल ही में रिलीज हुए इस शो ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बना ली है। ये शो नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अगर आप किसी अलग की तलाश में हैं तो ये शो आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसमें जेना ओर्टेगा के साथ-साथ एम्मा मायर्स और पर्सी हाइन्स व्हाइट भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

The Great Indian Kapil Sharma Show

कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। इस शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स मेहमान बनकर आते हैं और कपिल शर्मा की टीम के साथ ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं। हाल ही में शो में रक्षाबंधन स्पेशल हुआ, जहां हुमा कुरैशी-साकिब सलीम और शिल्पा-शमिता शेट्टी गेस्ट बनकर आए।

---विज्ञापन---

Mandala Murders

वाणी कपूर का ये थ्रिलर शो नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें मर्डर मिस्ट्री के बारे में दिखाया गया है। वहीं कास्ट की बात करें तो इसमें वाणी के साथ-साथ सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और वैभव राज गुप्ता लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आप इसे अपने फ्री टाइम में आराम से बैठकर देख सकते हैं।

Beyond The Bar

ये कोरियन शो भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। भारत में ये चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अगर आपने ये अभी तक नहीं देखा है तो आज ही इसे अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। इसमें जंग चाए-योन और ली जिन-वूक लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इस शो में आपको वर्क कल्चर के बारे में देखने को मिलेगा।

Untamed

नेटफ्लिक्स पर ये अमेरिकन मर्डर मिस्ट्री शो 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी कास्ट की बात की जाए तो इस शो में एरिक बाना, लिली सैंटियागो, रोजमेरी डेविट और सैम नील मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं इसे थॉमस बेजुचा, निक मर्फी और नीसा हार्डिमैन डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में लिस्ट में शामिल

First published on: Aug 11, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें