---विज्ञापन---

Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं 10 वीमेन सेंट्रिक फिल्में, Laapataa Ladies को किसने पछाड़ा?

Netflix Top 10 Female Led Hindi Films 2024: नेटफ्लिक्स ने 2024 की टॉप 10 हिंदी वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखा है। इस इस लिस्ट को देख आलिया भट्ट से लेकर किरण राव तक को झटका लगेगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 12, 2024 16:47
Share :
Netflix Top 10 Female Led Hindi Films 2024
Netflix Top 10 Female Led Hindi Films 2024 file photo

Netflix Top 10 Female Led Hindi Films 2024: इस साल कई शानदार बॉलीवुड फिल्में आई हैं। वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की तो इस साल खूब धूम देखने को मिली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) तक कई एक्ट्रेसेस महिला प्रधान फिल्मों में नजर आईं। अब इन सब फिल्मों का रिजल्ट सामने आ गया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर 2024 की सबसे ज्यादा देखे जाने वालीं महिला प्रधान फिल्मों की लिस्ट सामने आई हैं। इस लिस्ट में सामने आया है कि कौन-सी टॉप 10 हिंदी फिल्में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखने को मिली हैं।

आलिया भट्ट की फिल्म लिस्ट से बाहर

ये लिस्ट देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि एक तो आलिया भट्ट की फिल्म इस लिस्ट में शामिल तक नहीं हो पाई। दूसरा, ‘लापता लेडीज’ जिसने ओटीटी पर तहलका मचाया हुआ है और जो ऑस्कर तक के लिए नॉमिनेट हो चुकी है, उसको भी इस लिस्ट में दूसरी फिल्म ने पछाड़ दिया है। आपको बता दें, आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और उसे थिएटर के बाद ओटीटी पर भी ठंडा रिस्पांस मिल रहा है। 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई ये फिल्म इस लिस्ट में टॉप 10 में एंट्री नहीं मार पाई। सिर्फ 0.1 मिलियन व्यूज से ‘जिगरा’ 10वें स्पॉट से चूक गईं। इस लिस्ट की बात करें तो 10वें नंबर पर जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) है।

किस फिल्म को मिले कितने व्यूज?

Crew: 17.9 मिलियन
Laapataa Ladies: 17.1 मिलियन
Do Patti: 17 मिलियन
Bhakshak: 10.4 मिलियन
Phir Aayi Hasseen Dillruba: 10.1 मिलियन
The Buckingham Murders: 7.9 मिलियन
Savi: 7.2 मिलियन
Murder Mubarak: 6.3 मिलियन
Article 370: 5.8 मिलियन
Ulajh: 5.3 मिलियन

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Keerthy Suresh के शादी करते ही छलके आंसू, भावुक कर देंगी वेडिंग फोटोज

‘क्रू’ से पीछे रह गई ‘लापता लेडीज’

इस लिस्ट के मुताबिक जिस बॉलीवुड वीमेन सेंट्रिक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखा है, वो ‘लापता लेडीज’ नहीं बल्कि करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ है। वहीं, इस लिस्ट में कृति की एक और फिल्म नजर आ रही है ‘दो पत्ती’। यानी एक्ट्रेस का ये साल काफी सफल बीता है और उनके काम को लोगों ने पसंद किया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 12, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें