Netflix-Prime Video Trending Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं। रोमांटिक हो या फिर एक्शन-थ्रिलर या फिर हॉरर हर तरह की मूवी आप घर बैठे देख सकते हैं। आज गणतंत्र दिवस की छुट्टी है तो इस खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ घर बैठे बिंज वॉच कर सकते हैं। आज हम आपको नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक ट्रेंड कर रहीं 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
I Want To Talk
अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक ने सिनेमाघरों में तो वो कमाल नहीं दिखाया लेकिन वो ओटीटी पर धमाल मचा रही है। 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी की कहानी सच्ची है जिसमें जूनियर बच्चन ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है, अब तक नहीं देखी तो जल्दी से देख लो।
Killers Game
अगर बॉलीवुड फिल्में देखकर बोर हो गए हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं तो हॉलीवुड मूवी किलर्स गेम देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है जिसमें पूरी कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो किसी बीमारी से जूझ रहा है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है।
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni का विवादों से रहा नाता, कभी टॉपलेस फोटोशूट तो कभी डॉन से जुड़ा नाम
Miss You
अगर रोमांटिक फिल्म देख अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर मौजूद मिस यू को देख सकते हैं। सिद्धार्थ की ये मूवी एक ऐसे फिल्ममेकर की है जो एक महिला को प्रपोज करता है लेकिन वो प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है।
Bhool Bhulaiyaa 3
विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3 ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। अब बारी है ओटीटी प्लेटफॉर्म की जहां फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद मूवी भारत में ट्रेंड हो रही है।
Lucky Baskher
नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म लकी भास्कर को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो गरीबी से परेशान होकर गलत राह पर निकल पड़ता है। लेकिन जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि उसे उसकी गलती का एहसास हो जाता है। फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि आप इसे अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू, एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटो-वीडियो
Venom The Last Dance
हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो एक बार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म वेनम देख सकते हैं। ये फिल्म इतनी शानदार है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी पसंद आ रही है। तभी तो नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पायदान पर बनी हुई है।
Mission Impossible
हॉलीवुड फिल्मों का एक अलग ही क्रेज होता है। उनका एक्शन हो या फिर फिक्शन सभी का एक अलग ही मजा होता है।
अगर आप कुछ एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मूवी देखना चाहते हैं तो मिशन इंपॉसिबल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Virender Sehwag के Aarti संग डिवोर्स रुमर्स क्यों? करीबी सूत्र ने बताई इनसाइड स्टोरी