---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix से जल्द हटने जा रही हैं ये 5 फिल्में, Sridevi की मूवी का नाम भी लिस्ट में शामिल

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं। इन मूवीज को इस वीकेंड पर देख लें। इनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। चलिए जानते हैं और कौन-कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 7, 2025 14:12

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में ऐसी हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं। अगर आपने इन मूवीज को नहीं देखा है तो इन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। वहीं इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में लिस्ट में शामिल

---विज्ञापन---

The Intern

साल 2015 में आई ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस मूवी को नैंसी नेयर्स ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

MOM

श्रीदेवी की ये थ्रिलर-क्राइम मूवी भी जल्द ही हटने जा रही है। इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वहीं इसमें श्रीदेवी के साथ-साथ सजल अली और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। इसे रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है।

---विज्ञापन---

Ordinary Angels

साल 2024 में आई ये ड्रामा मूवी इस नेटफ्लिक्स से हटने जा रही मूवीज की लिस्ट में शामिल है। इसमें एलन रिचसन और हिलेरी स्वांक लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी को जॉन गन ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक पिता अपनी दो बेटियों की मदद करता नजर आता है।

Everest

जेक गिलेनहाल स्टारर ये एडवेंचर-थ्रिलर मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। मूवी को बाल्टासर कोरमाकुर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में जेक गिलेनहाल के साथ-साथ जोश ब्रोलिन, जेसन क्लार्क, जॉन हॉक्स, सैम वर्थिंगटन और रॉबिन राइट मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Bareilly Ki Barfi

राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी जल्द हटने जा रही है। इस मूवी को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं। इसमें आयुष्मान, राजकुमार और कृति के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Parineeti Chopra शादी के 2 साल बाद सुनाएंगी गुड न्यूज? कपिल के शो में राघव ने दिया हिंट!

First published on: Aug 07, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें