---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अब कहां हैं Inspector Zende और Charles Shobhraj? जानें नेटफ्लिक्स पर आई मूवी की असली कहानी

Inspector Zende: नेटफ्लिक्स की मूवी इंस्पेक्टर झेंडे रिलीज होते ही छा गई है। ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कुख्यात किलर चार्ल्स शोभराज को इंस्पेक्टर झेंडे ने कैसे पकड़ा? चलिए जानते हैं शोभराज और इंस्पेक्टर झेंडे अब कहां हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 6, 2025 09:48

Inspector Zende: नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेयी की लेटेस्ट मूवी ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में चार्ल्स शोभराज और इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की असली कहानी को दिखाया गया है। मूवी में 70-80 के दशक के ‘स्विमसूट किलर’ को इंस्पेक्टर झेंडे ने अपनी सूझबूझ से कैसे पकड़ा ये दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर आई इस मूवी के बाद से हर कोई स्विम सूट किलर और इंस्पेक्टर झेंडे के बारे में जानना चाहता है कि आखिर ये दोनों अब कहां हैं और इनके पीछे की असली कहानी क्या है? तो आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये अब कहां हैं?

यह भी पढ़ें: Netflix से Z5 तक, OTT पर इस वीकेंड देखें ये 4 लेटेस्ट फिल्में; एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

---विज्ञापन---

ताज होटल में पहला अरेस्ट

भारत में 1970-80 के दशक में चार्ल्स शोभराज स्विमसूट किलर के नाम से काफी फेमस था। इस स्विम सूट किलर ने भारत, नेपाल और थाईलैंड में 30 से ज्यादा हत्याएं की थी। साल 1971 में शोभराज को सबसे पहले मुंबई पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे ने ताज होटल में पकड़ा था। उसी साल शोभराज को अपेंडिसाइटिस के कारण अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल से ही शोभराज भाग निकला और गायब हो गया था।

तिहाड़ से फरार हो गया था शोभराज

वहीं साल 1976 में एक बार फिर चार्ल्स शोभराज फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन इस बार मुंबई पुलिस की जगह दिल्ली पुलिस ने शोभराज की गिरफ्तारी की थी। इस दौरान शोभराज ने एक फ्रेंच पुरुष की हत्या की थी। इसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और 12 साल की सजा भी सुनाई गई। साल 1986 में चार्ल्स ने जेल के अंदर अपनी एक झूठी बर्थडे पार्टी रखी और वो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।

---विज्ञापन---

गोवा में दूसरा अरेस्ट

शोभराज के भागने के बाद मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे को एक बार फिर उस आरोपी को पकड़ने का मौका दिया गया। इस बार खबर मिली थी कि शोभराज गोवा में छिपा है। बस फिर क्या था इंस्पेक्टर झेंडे ने अपनी एक छोटी सी टीम का गठन किया और शोभराज की तलाश में गोवा पहुंच गए। झेंडे की टीम ने इस मिशन को सीक्रेट ही रखा। गोवा पहुंचकर झेंडे की टीम को पता चला कि शोभराज ओ’कोक्विरो रेस्टोरेंट में अक्सर अपनी वाइफ को इंटरनेशनल कॉल करने आता है। इसके बाद झेंडे और उसकी टीम ने उस रेस्टोरेंट पर नजर रखी और शोभराज को धर दबोच लिया। शोभराज को पकड़ने का ये मिशन इंस्पेक्टर झेंडे के करियर का सबसे बड़ा ऑपरेशन साबित हुआ और इस ऑपरेशन ने उन्हें मुंबई में स्टार बना दिया।

अब कहां है शोभराज?

1997 में शोभराज को भारत की जेल से रिहा कर दिया गया और 2003 में उसे नेपाल की जेल में भेज दिया गया। नेपाल में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जेल की सजा काटने के दौरान शोभराज ने 2008 में अपनी वकील निहिता बिस्वास से शादी कर ली और 20 साल की सजा के बाद शोभराज की उम्र संबंधी समस्याओं को देखते हुए उसे रिहा कर दिया गया। दरअसल नेपाल में अगर किसी कैदी को हृदय संबंधी समस्याएं हों तो तीन-चौथाई सजा काट चुके बिस्तर पर पड़े कैदियों को रिहा किया जा सकता है। शोभराज को भी नेपाली कानून का फायदा हुआ और वो रिहा हो गया। नेपाल से रिहा होने के बाद शोभराज फ्रांस चला गया और अब 81 की उम्र में भी वो फ्रांस में अपना जीवन बिता रहा है।

मधुकर झेंडे की लाइफ बदली

वहीं मधुकर झेंडे की बात करें तो अब वो 88 साल के हो गए हैं। शोभराज को दो बार पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर झेंडे को नेशनल लेवल पर पहचान मिली। उनके काम की वजह से राजीव गांधी और सुपरस्टार दिलीप कुमार ने भी उनसे मुलाकात की। जयेश गंगन के शो द आवारा मुसाफिर शो में भी इंस्पेक्टर झेंडे ने अपनी कामयाबी का किस्सा लोगों को सुनाया था। वहीं नेटफ्लिक्स पर आई मूवी ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ में भी मधुकर झेंडे को लास्ट में दिखाया गया जो मनोज बाजपेयी से हाथ मिलाते हैं।

नेटफ्लिक्स की मूवी की कास्ट

नेटफ्लिक्स पर आई मूवी में जहां इंस्पेक्टर झेंडे का किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया वहीं चार्ल्स शोभराज का किरदार जिम सर्भ ने निभाया। इनके साथ-साथ मूवी में सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक, हरीश दुधाड़े, ओंकार राउत, वैभव मंगले और भालचंद्र कदम भी मुख्य किरदार में नजर आए।  

यह भी पढ़ें: The Family Man 3: फिर आ रहे हैं ‘श्रीकांत तिवारी’, Manoj Bajpayee का पहला लुक आया सामने

First published on: Sep 06, 2025 09:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.