Netflix Release 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में पुष्पा 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में गदर काट दिया था। अब ओटीटी पर दस्तक देते ही इसका भौकाल देखने को मिल रहा है। इस बीच आपके मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स इस साल एक और बड़ा धमाका करने वाला है। इस पूरे साल में एक के बाद फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। यहां हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।
Aap Jaisa Koi
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म ‘आप जैसा कोई’ का ऐलान हो चुका है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Akka
साउथ एक्ट्रेस सुरेश कीर्ति और राधिका मदान जल्द ही फिल्म ‘अक्का’ में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ed Sheeran की इंडिया आते ही क्या हुई हालत? सिर पर हो रही मुक्कों की बौछार
Delhi Crime Season 3
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने तीसरे सीजन के साथ इस साल वापसी करने के लिए तैयार है। इस सीरीज का ऐलान नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दिया गया है।
Glory
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और ‘मिर्जापुर’ एक्टर दिव्येंदु शर्मा की वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ का ऐलान किया जा चुका है। ये सीरीज बॉक्सिंग पर बेस्ड होगी।
Jewel Thief
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ-द हाइस्ट बिगेन्स’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि आखिरी बार सैफ जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे।
Khakee: The Bengal Chapter
इस साल नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज का ऐलान हाल ही में किया गया है। साथ ही टीजर भी जारी किया गया है। सीरीज में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी।
Toaster
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘टोस्टर’ भी नेटफ्लिक्स की तरफ से अनाउंस की गई है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है, जिसके बाद से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
Mandala Murders
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और सुरवीन चावला की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का टीजर जारी करने के साथ ही इसका ऐलान भी किया गया है। ये क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज होगी।