नेहा कक्कड़ हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में थीं। एक तरफ एक्ट्रेस कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने के चक्कर में खूब ट्रोल हुईं, ऊपर से ऑर्गनाइजर्स ने सिंगर पर संगीन आरोप लगा दिए थे। दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने उनके और भाई टोनी कक्कड़ के साथ सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए थे। वहीं, अब लग रहा है जैसे कक्कड़ फैमिली में आल इज वेल हो गया है।
नेहा कक्कड़ ने शेयर की फैमिली फोटो
अब सोनू कक्कड़ ने नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ को माफ कर दिया है और तीनों भाई-बहन फिर साथ आ गए हैं। इस बात का हिंट भी सोशल मीडिया पर मिला है। आपको बता दें, सिबलिंग डाइवोर्स पर ऑफिशियल ऐलान करने के बाद अब सोनू कक्कड़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सोनू कक्कड़ अपने भाई टोनी के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं और इसी फ्रेम में नेहा कक्कड़ भी दिखाई दे रही हैं।
नेहा और टोनी के साथ दिखीं सोनू कक्कड़
आपको बता दें, ये तस्वीरें खुद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। दरअसल, हाल ही में इनके पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस खुशी के मौके पर पूरी फैमिली एक साथ आई और सभी ने जमकर पार्टी की। अब इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा जहां अपने मम्मी-पापा के बीच में खड़े होकर पोज दे रही हैं, तो वहीं सोनू अपने भाई टोनी के साथ में खड़ी हैं। अब इन सबको साथ में पार्टी करता और मुस्कुराता हुआ देख, ऐसा ही लग रहा है जैसे भाई-बहनों ने अपनी गलतफहमियों को दूर कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ने के फैसले पर किया बड़ा खुलासा, क्या बोले एक्टर?
फैंस ने सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ के पैचअप पर दी बधाई
आपको बता दें, इस पूरे परिवार को साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सभी लोग सोशल मीडिया पर इन तीनों को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, जब सोनू कक्कड़ ने पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था कि अब से वो नेहा और टोनी की बहन नहीं हैं, तो लोग हैरान रह गए थे। इस पोस्ट के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। वहीं, अब इनके बीच सब कुछ ठीक होता दिखाई दे रहा है।