हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर आयोजकों के आरोपों का जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आलोचनाओं की परवाह नहीं कर रहीं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं।
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में मेलबर्न में आयोजित उनके कॉन्सर्ट में भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जिसके बाद आयोजकों ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि इस इवेंट के कारण उन्हें 5.29 लाख डॉलर यानी करीब 4.5 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, नेहा ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधते हुए सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
नेहा को कॉन्सर्ट में हुई देरी
मेलबर्न में आयोजित इस कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे दर्शकों में काफी नाराजगी देखी गई। स्टेज पर आते ही उन्हें दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उन्हें मंच छोड़ने के लिए भी कह दिया। हालांकि, नेहा ने तुरंत माफी मांगते हुए इस अव्यवस्था के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि उनके आने-जाने की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे देरी हुई।
---विज्ञापन---
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
आयोजकों ने नेहा पर किया पलटवार
इस आरोप के बाद, कॉन्सर्ट के आयोजक ‘बीट्स प्रोडक्शन’ ने नेहा कक्कड़ के दावों को खारिज कर दिया और आर्थिक नुकसान के सबूत भी पेश किए। आयोजकों ने होटल बुकिंग, यात्रा व्यवस्था और बाकी खर्चों का विवरण देते हुए कहा कि उन्होंने इवेंट को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन सिंगर और उनकी टीम की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के कारण पूरा कार्यक्रम बर्बाद हो गया।
नेहा कक्कड़ की रहस्यमयी प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद के बीच, नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा ‘वो धन्य है क्योंकि मां देवी सदा उसके साथ हैं!! सभी को शुभ नवरात्रि।’
आयोजकों ने मांगा मुआवजा
विवाद के बढ़ते ही बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा कक्कड़ से हर्जाने की मांग की। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में हुए नुकसान की भरपाई सिंगर को करनी चाहिए। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि नेहा और उनकी टीम ने सिडनी के क्राउन टॉवर होटल में नियमों का उल्लंघन किया और आर्टिस्ट रूम में धूम्रपान किया, जिससे उन्हें वहां के सभी क्राउन टॉवर्स से बैन कर दिया गया।
क्या कहती है नेहा की टीम?
नेहा कक्कड़ की टीम ने अभी तक आयोजकों के दावों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, फैंस इस मामले में लगातार नेहा का समर्थन कर रहे हैं और आयोजकों पर आरोप लगा रहे हैं कि वो अपनी गलतियों को छिपाने के लिए सिंगर को दोषी ठहरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar पहले दिन इन फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, कलेक्शन के मामले में सलमान कितने पीछे रहे?