---विज्ञापन---

Dhanush ने Nayanthara को भेजा 10 करोड़ का नोटिस, तो एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर

Nayanthara, Dhanush: नयनतारा की लाइफ और करियर पर बेस्ड नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ रिलीज हो गई है। हालांकि अब इसको लेकर एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 16, 2024 14:28
Share :
Nayanthara, Dhanush
Nayanthara, Dhanush

Nayanthara, Dhanush: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा इस वक्त लाइमलाइट में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लाइफ और करियर पर बेस्ड नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ रिलीज हो हुई हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होते ही एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, साउथ सुपरस्टार धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है, जिसके बाद नयनतारा का गुस्सा धनुष पर फूटा है।

नयनतारा ने लिखा ओपन लेटर

नयनतारा ने एक ओपन लेटर के जरिए धनुष पर भड़ास निकाली है। इसके लिए एक्ट्रेस ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें साउथ सुपरस्टार धनुष पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट इस वक्त चर्चा में हैं और हर तरफ इसकी बातें हो रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर नयनतारा ने ऐसा क्या लिखा है, जो मामला इतना गरमा गया?

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है। हालांकि उन्होंने धनुष से इसकी परमिशन दी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और अब इसके बजाय फिल्म के सेट से बिहाइंड दा सीन इस्तेमाल करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

कई बार रिक्वेस्ट की

नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में लिखा कि कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी आपने नानम राउडी धान के सॉन्ग या सीन कट्स और फोटोज को यूज करने की परमिशन नहीं दी और इसके लिए हमने लंबा इंतजार भी किया। उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए और आपने इस पर भी आपत्ति जता दी।

आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है- नयनतारा

नयनतारा ने लिखा कि इससे पता चलता है कि यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है। उन्होंने कहा कि वह उनके कानूनी नोटिस का उचित जवाब देगी। एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम भी कानूनी तरीके से ही इसका सही जवाब देंगे।

धनुष ने नहीं दिया कोई जवाब

नयनतारा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक धनुष ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। देखने वाली बात होगी कि धनुष इस पर क्या कहते हैं? या इस पर वो चुप रहेंगे।

यह भी पढ़ें- मशहूर फिल्ममेकर का लिवर हुआ फेल, Suresh Sangaiah के निधन से इंडस्ट्री में मातम

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 16, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें