पहलगाम में हुआ आतंकी हमला लगातार चर्चा में बना हुआ है। अभी भी लोगों ने इस पर बात करना बंद नहीं किया है और देश का गुस्सा इस हमले पर वैसा का वैसा ही है। इस बीच अब इस हमले पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी गुस्सा फूटा है। एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले पर बात की। आइए जानते हैं कि नवाज ने इस पर क्या कहा?
नवाज ने क्या कहा?
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नवाज ने कहा कि बहुत दुख और गुस्सा है। हमारी सरकार काम कर रही है और उन लोगों को सजा जरूर मिलेगी। हम लोग यही उम्मीद कर रहे हैं, जो भी हुआ है वो बहुत ही बुरा हुआ है और ये बहुत शर्मनाक है। मैंने वहां के लोगों की कुछ चीजें देखी हैं, वहां के लोगों में इस चीज को लेकर बहुत गुस्सा है, हमारे सब भाई हैं।
#WATCH | Delhi: Actor Nawazuddin Siddiqui expressed his deep pain and anger following the terror attack that took place in J&K’s Pahalgam region on April 22.
He said, “Of course, there is a lot of anger and sadness. Our government is working, and they will punish those… pic.twitter.com/NmaHa69T3r
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 29, 2025
कश्मीरी लोग बहुत प्यार करते हैं- नवाज
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कश्मीरी लोगों का वेलकम करते हैं, वो पैसे से भी ऊपर है। कश्मीरी लोगों के दिलों में हम सबको लेकर इतना प्यार है, जो भी लोग कश्मीर घूमने जाते हैं, वो वहां से वापस आकर कश्मीरियों की खूब तारीफ करते हैं और वो उस लायक हैं, लेकिन ये जो हादसा हुआ है उसे लेकर उनको बहुत गुस्सा है। हमारी जमीन पर ये कैसे हो गया।
फिल्म ‘कोस्टाओ’
नवाज ने आगे कहा कि इस पूरी घटना में सबसे अच्छी बात ये हुई कि पूरा देश एक हो गया। मुझे लगता है कि कितने फर्क की बात है, कितना गर्व करने वाली बात है। वहीं, नवाज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। गौरतलब है कि नवाज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कोस्टाओ’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।
यह भी पढ़ें- Shafaq Naaz संग रिश्ते में क्यों आई खटास? Sheezan Khan और Falaq Naaz ने बताई वजह