बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का 10 मई को निधन हो गया। अपने बेहतरीन काम के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। विक्रम ने हिंदी के साथ-साथ मराठी और साउथ सिनेमा पर भी अपना जादू चलाया था। ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘संजू’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों में विक्रम गायकवाड ने किरदारों को बिल्कुल असली बना दिया था। अब ऐसे दिग्गज मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स दुख जताते हुए नजर आ रहे हैं।

Aamir Khan
आमिर खान ने जताया विक्रम गायकवाड के निधन पर दुख
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हम महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहते हैं। मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। वो अपनी कला के सच्चे स्वामी थे और उनके काम ने कई एक्टर्स को यादगार किरदारों में बदल दिया, जो स्क्रीन पर हमेशा जीवित रहेंगे। मेरी और AKP के सभी लोगों की ओर से परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। हम आपको याद करेंगे दादा।’

Ranveer Singh
शोक मनाते दिखे रणवीर सिंह
तो वहीं, रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसके रणवीर सिंह ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी बनाया है। रणवीर सिंह ने लिखा ‘दादा’ और फिर इमोजीस के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इस पोस्ट से पता लग रहा है कि विक्रम गायकवाड के निधन की खबर सुनकर रणवीर सिंह को कितना दुख पहुंचा है।

Varun Dhawan
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का दर्द छलका, पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, X पर लिखी इमोशनल पोस्ट वायरल
वरुण धवन ने विक्रम गायकवाड को दी श्रद्धांजलि
एक्टर वरुण धवन ने भी विक्रम गायकवाड को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मुझे बदलापुर में विक्रम गायकवाड़ सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, उन्होंने मेरे लुक की हर डिटेल को डिजाइन करने में मेरी मदद की। एक सच्चा जादूगर, जिसने भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाया। थैंक्यू दादा। ओम शांति।’