---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Naseeruddin Shah की एक्ट्रेस गलियों में भटकती मिली, रेस्क्यू के वक्त सुमी हर चौधरी की ऐसी थी हालत

Naseeruddin Shah Actress Sumi Har Choudhry found streets: दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में अमिला बाजार के पास सड़क किनारे भटकते हुए देखा गया। उन्होंने काले रंग की पूरी बाजू की शर्ट पहनी थी। दयनीत हालत को देखते हुए बंगाल पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि की और उसे एक आश्रय गृह भेज दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 16, 2025 16:09
sumi har chowdhary

Naseeruddin Shah Actress Sumi Har Choudhry found streets: बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की को एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी को आज पुलिस ने बर्धमान-आरामबाग राज्य राजमार्ग से रेस्क्यू किया। एक्ट्रेस को आश्रय गृह भेज दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुमी हर चौधरी को शॉर्ट्स और काली पूरी बाजू की शर्ट पहने घूमते देखा। बताया जा रहा है कि वह राजमार्ग के किनारे एक कलम और कागज़ लेकर बैठी थीं। बंगाली और अंग्रेजी में अस्पष्ट भाषा में बोल रही थीं। ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने परिवार को छोड़ दिया हो। कोलकाता के बेहाला पुलिस थाने को भी संदेश भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘न जाने क्या क्या गुण और दिखाओगे…’, अमिताभ बच्चन का जब-जब उमड़ा बेटे अभिषेक के लिए प्यार

---विज्ञापन---

कौन हैं सुमी हर चौधरी

गौरतलब है कि सुमी हर चौधरी एक बंगाली टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई बंगाली टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ “खाशी कथा: अ गोट सागा” में भी काम किया है। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, चौधरी की अन्य लोकप्रिय बंगाली फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में द्वितीयो पुरुष, रूपसगोरे मोनेर मानुष और तुमी आशे पाशे थकले शामिल हैं।

स्थानीय लोगों से खुद को एक अभिनेत्री बताया

खंडघोष में सड़क किनारे विश्राम स्थल पर बारिश से बचने के लिए रुकी सुमी ने स्थानीय लोगों से खुद को एक अभिनेत्री बताया। इंटरनेट पर उसका सोशल मीडिया प्रोफाइल और उसके बारे में अन्य जानकारी मिलने के बाद निवासियों ने उसकी पहचान की पुष्टि की। बर्धमान सदर दक्षिण के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक मंडल के हवाले से आईई ने कहा, बर्धमान-आरामबाग राज्य राजमार्ग पर सुमी हर चौधरी को घूमते हुए देखा गया था। पुलिस ने उन्हें आश्रय गृह भेज दिया है और उनके परिवार का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Funeral: दिग्गज एक्टर के अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स, असित मोदी हुए इमोशनल

मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थीं

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एक स्थानीय व्यक्ति के हवाले से बताया गया, सुमी मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थीं, लेकिन बार-बार यही कह रही थी कि वह धारावाहिकों में काम करती है। पहले तो हमें उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ। फिर हमें उसकी तस्वीरें ऑनलाइन मिलीं। जब उनसे पूछा गया कि वह कहां से आई हैं, तो चौधरी ने अलग-अलग बातें बताईं, कभी कहा कि वह कोलकाता से आई हैं तो कभी बीरभूम जिले के भोलपुर का नाम लिया। पुलिस ने पुष्टि की है कि वह कोलकाता के बेहाला की निवासी है और कहा कि वह पूर्वी बर्धमान के खंडघोष तक कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

First published on: Jul 16, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें