---विज्ञापन---

Nargis Dutt Death Anniversary: नरगिस की अदा और खूबसूरती पर फिदा था सारा जमाना, जानें कुछ अनकही बातें

Nargis Dutt Death Anniversary: अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज यानी 3 मई को पुण्यतिथि है। उनका निधन 3 मई 1981 को हुआ था। नरगिस उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं।इनके पति का नाम सुनील दत्त था और बेटे का नाम […]

Edited By : Hema Sharma | May 3, 2023 07:00
Share :
Nargis Dutt Death Anniversary, Actress Nargis Dutt, Bollywood

Nargis Dutt Death Anniversary: अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस दत्त की आज यानी 3 मई को पुण्यतिथि है। उनका निधन 3 मई 1981 को हुआ था। नरगिस उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं।इनके पति का नाम सुनील दत्त था और बेटे का नाम संजय दत्त है, जो एक शानदार एक्टर हैं।

नरगिस ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और बहुत कम उम्र में ही कैंसर से पीड़ित हो गईं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार फिल्में दी। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको नरगिस से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

कब हुआ था नरगिस का जन्म

नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखा था तब वह महज पांच साल की थीं। अभिनेत्री की पहली फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ थी। इस फिल्म में नरगिस के काम को पसंद किया गया था।

Nargis Dutt

---विज्ञापन---

बेहतरीन अदाकारा नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। इनके पिता का नाम मोहन चन्द उत्तम चन्द या मोहन बाबू था, लेकिन उन्होंने इस्लाम अपनाकर अपना नाम बदलकर अब्दुल राशिद रख लिया था। बहुत कम लोगों को पता होगा कि नरगिस का असली नाम फ़ातिमा रशिद था।

पांच साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की शुरूआत

आपको बता दें कि नरगिस ने महज 5 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ थी। इस फिल्म में नरगिस के काम की खूब सराहना की गई थी। इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में फिल्म ‘तमन्ना’ में नजर आई थीं। यह फिल्म 1942 में रिलीज हुई।

Nargis Dutt

ये हैं नरगिस की हिट फिल्में

वैसे तो नरगिस ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो ‘मदर इंडिया’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘अंदाज’, ‘आवारा’, ‘बरसात’, ‘आग’ समेत कई शानदार फिल्में शामिल हैं। लेकिन उन्हें जो पहचान फिल्म ‘मदर इंडिया’ से मिली उसके चर्चे देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुए थे।

Nargis Dutt

राजकपूर के लिए धड़का था नरगिस का दिल

मालूम हो कि 19 साल की उम्र में नरगिस को राजकपूर से प्यार हो गया था। लेकिन परेशानी ये थी कि राजकपूर पहले से ही शादी-शुदा थे उनकी पत्नी का नाम कृष्णा था और उन दोनों के बच्चे भी थे।

रिपोर्टस के अनुसार वो दोनों 10 साल तक रिश्ते में रहे लेकिन बाद में उन्हें नरगिस को समझ आ गया कि वो शादी नहीं करने वाले हैं। बाद में उनकी जिंदगी में सुनील दत्त आ गए और दोनों ने 11 मार्च 1958 को आर्यसमाज रीति रिवाज से शादी कर ली।

Nargis Dutt

कौन हैं नरगिस के बच्चे

नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं। नरगिस संजय दत्त से बहुत प्यार करती थीं। लेकिन वो लंबे समय तक अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाईं और 3 मई 1981 को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया।

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 03, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें