---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

व्हाट्सएप ग्रुप में कैसी बातें करते हैं ये साउथ सुपरस्टार्स, ऐक्टर नानी ने किया रिवील

हाल ही के एक इंटरव्यू में नानी ने बताया कि टॉलीवुड के कई एक्टर्स वाले व्हाट्सएप ग्रुप में क्या-क्या चलता है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 18:28

काफी समय से कहा जा रहा था कि टॉलीवुड के कई एक्टर्स का एक बड़ा वॉट्सएप ग्रुप है, जिसमें वे अपनी फिल्मों और दूसरी बातें शेयर करते हैं। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में नानी ने बताया कि ऐसा एक ग्रुप सच में है, जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती और कई और सितारे शामिल हैं। नानी ने यह भी बताया कि वह इस ग्रुप को म्यूट क्यों कर देते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में नानी ने क्या कहा

नानी ने माना कि वह टॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स के साथ एक ग्रुप में हैं, लेकिन अब वह ज्यादा एक्टिव नहीं है। उन्होंने कहा,”हां, ग्रुप तो है लेकिन अब ज्यादा बातें नहीं होतीं। कुछ लोगों के नंबर बदल गए और धीरे-धीरे सब शांत हो गया। पहले हम सबने मिलकर सोचा था कि एक ग्रुप बनाते हैं, जहां हम मजाक-मस्ती और फनी मैसेज शेयर करते थे।”

---विज्ञापन---

नानी ने बताया कि यह बस दोस्तों का ग्रुप था, कोई बड़ा मकसद नहीं था। उन्होंने आगे कहा, “करीब दस साल पहले हम लोग नए ट्रेलर पोस्ट करते थे, जिसे जो पसंद करता था, वो शेयर करता था या अपनी राय देता था। अब ऐसा कुछ नहीं होता। मैंने इस ग्रुप को म्यूट कर दिया है क्योंकि हर वक्त कोई न कोई किसी चीज पर रिएक्ट करता रहता है, और हमें भी तो अपना काम करना होता है।”

नानी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

‘वी’ और ‘टक जगदीश’ जैसी फिल्मों के नहीं चलने के बाद नानी ने ‘श्याम सिंघा रॉय’, ‘अंते सुंदरानिकी’, ‘दसरा’, ‘हाय नाना’ और ‘सरिपोधा सनिवारम’ जैसी फिल्मों से फिर से हिट दी हैं। उन्हें हाल ही में 2024 में आई फिल्म ‘सरिपोधा सनिवारम’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक बहुत गुस्सैल इंसान का रोल निभाया था। अब वह जल्द ही शैलेश कोलानु की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ में नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

इस फिल्म में नानी एक पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार की भूमिका में होंगे, जो एक हत्या के केस को सुलझाने के लिए अंडरकवर जाते हैं। इस फिल्म से श्रीनिधि शेट्टी टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसमें आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी नजर आएंगे। यह ‘हिट’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें पहले विश्वक सेन और आदिवी शेष लीड रोल में थे। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

इसके अलावा नानी श्रीकांत ओडेला के साथ अपनी अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने ‘दसरा’ में साथ काम किया था।

ये भी पढ़ें- करियर की शुरुआत में कहा गया था ‘बदकिस्मत’, श्रुति हासन ने बताया कैसे पवन कल्याण ने की मदद

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें