---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

HIT: The Third Case Review: चक्रव्यूह को भेद कातिल तक पहुंचेंगे एसपी ‘अर्जुन सरकार’? जानिए कैसी है कहानी!

साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस अब रिलीज हो चुकी है। कैसी है इस फिल्म की कहानी, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 2, 2025 17:05
Nani Movie HIT: The Third Case Review
Nani Movie HIT: The Third Case Review
Movie name:HIT: The Third Case
Director:Sailesh Kolanu
Movie Cast:Nani, Srinidhi Shetty

HIT: The Third Case Review: ( Navin Singh Bhardwaj) जहां फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के अपने एक्सपेरिमेंट्स को आजमाने में बिजी है, वहीं सफल फिल्मों की फ्रैंचाइजी का भी बोलबाला है। स्त्री 2 से अब रेड 2 तक, फ्रैंचाइजी अच्छी ओपनिंग की गारंटी बन चुकी है। इसी तरह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी एक फ्रैंचाइजी फिल्म रिलीज हुई है – ‘हिट : द थर्ड केस’। ये फिल्म ‘हिट’ फ्रैंचाइजी का तीसरा चैप्टर है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में साउथ एक्टर नानी और श्रीनिधि शेट्टी नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर और राइटर शैलेश कोलानू की ये फ़िल्म कैसी है – आइए जानते हैं।

कहानी

‘हिट’ के पहले और दूसरे केस के बाद अब कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है, जहां एसपी अर्जुन सरकार (नानी) के सामने एक नया चक्रव्यूह खड़ा है और उसे इस जाल को तोड़कर कातिल तक पहुँचना है। एक ही पैटर्न वाले मर्डर पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हैं। इन सारे मर्डर का तरीका बिल्कुल एक जैसा है। अब अर्जुन को ये गुत्थी सुलझानी है कि आखिर एक ही कातिल, एक ही वक्त में अलग-अलग जगहों पर एक जैसे मर्डर कैसे कर रहा है। अर्जुन जब तक एक राज्य में कातिल को पकड़ता है, तभी दूसरे राज्य से नए मर्डर की खबर आ जाती है। जाहिर है, ये मर्डर मिस्ट्री स्क्रीन पर अर्जुन को और थिएटर में दर्शकों को भ्रमित करने का पूरा दम रखती है।

---विज्ञापन---

डायरेक्शन, एक्टिंग और म्यूजिक

‘हिट: द फर्स्ट केस’ और ‘हिट: द सेकंड केस’ के बाद राइटर-डायरेक्टर शैलेश कोलानू अब अपने तीसरे चैप्टर के साथ लौटे हैं। पहले चैप्टर में जहां विश्वक सेन और रूहानी शर्मा नज़र आए थे, वहीं साल 2022 में दूसरे चैप्टर में आदिवी शेष और मीनाक्षी चौधरी दिखे थे। अब तीसरे चैप्टर में नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

---विज्ञापन---

डायरेक्शन और लेखन की बात करें तो शैलेश ने कहानी में सस्पेंस और थ्रिल भरपूर रखा है। फिल्म पहले ही हाफ से दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखती है और क्लाइमैक्स में सारे छोर एक साथ जुड़ते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी प्रभावशाली है, जिसका श्रेय मिकी जे मेयर को जाता है। फाइट सीक्वेंस हों या मर्डर मिस्ट्री, ‘हिट: द थर्ड केस’ की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग दोनों ही शानदार हैं।

अभिनय

नानी और श्रीनिधि शेट्टी (केजीएफ फेम) ने उम्दा अभिनय किया है। हां, सेकंड हाफ में प्रतीक बब्बर की ओवरएक्टिंग थोड़ी अखरती है। फिल्म में तिस्का चोपड़ा की भी अहम भूमिका है और साथ ही ‘हिट: द सेकंड केस’ के एसपी कृष्ण देव यानी आदिवी शेष की भी क्लाइमैक्स में एंट्री होती है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज़ फैक्टर है। फिल्म जाते-जाते अपने फोर्थ केस की घोषणा भी कर जाती है, जिसमें अब आगे की कहानी एसीपी वीरप्पन यानी एक्टर कार्थी के इर्द-गिर्द घूमेगी।

फाइनल वर्डिक्ट

‘रेड 2’ और ‘भूतनी’ जैसी फिल्मों के बीच ‘हिट: द थर्ड केस’ एक अलग तरह का सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर है। अगर आप साउथ सिनेमा, एक्शन और सस्पेंस के शौकीन हैं, तो ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।

‘हिट: द थर्ड केस’ को 3 स्टार।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 02, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें