---विज्ञापन---

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा की जिंदगी से समांथा क्यों एग्जिट? शोभिता की कैसे हुई एंट्री!

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की आज शादी होने वाली है। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत खास है। लेकिन क्या आप नागा और समांथा रुथ प्रभु के ब्रेकअप की वजह जानते हैं, नहीं तो आज जान लीजिए...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 4, 2024 08:36
Share :
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब फाइनली उनकी शादी होने जा रही है, आज यानी 4 दिसंबर 2024 को वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वो दोनों आईकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेने जा रहे हैं। वहीं आपने नागा और शोभिता की शादी से पहले की रस्मों की फोटो और वीडियो भी देखी ही होगी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि नागा इससे पहले भी शादी का लड्डू खा चुके हैं और साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) संग शादी कर चुके हैं। उनका तलाक हो चुका है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर क्यों समांथा नागा की लाइफ से कैसे आउट हुई और शोभिता ने कैसे एंट्री मारी। अगर नहीं तो आप जान लें…

नागा और समांथा की लव स्टोरी

नागा और समांथा की लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी टाइप है। दोनों की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने और फिर मिलने का सिलसिला चालू  हुआ। धीरे-धीरे एक दूजे के लिए दिल धड़के और डेटिंग शुरू हो गई और फिर प्यार परवान चढ़ा और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लेटेस्ट ट्रेंड में कौन हो रहा बेघर, नॉमिनेशन में कौन टॉप पर?

---विज्ञापन---

नागा और समांथा का ब्रेकअप

नागा चैतन्य अब शोभिता धुलिपाला संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इससे पहले वो साल 2017 में समांथा रुथ प्रभु संग शादी कर चुके थे। हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चला और सिर्फ 4 साल में यानी साल 2021 में उनका तलाक हो गया था। उनके अलग होने की वजह की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक समांथा की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी जिस वजह से उनके रिश्ते में खटास आई। वहीं एक और धारणा है कि समांथा के साथ नागा अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। हालांकि अभी तक सही-सही तलाक की वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन ये तो तय है कि कुछ तो ऐसा हुआ ही होगा जो दो प्यार करने वालों की राहें अलग हो गईं।

शोभिता की कैसे हुई नागा की सूनी लाइफ में एंट्री

समांथा से तलाक के बाद नागा की लाइफ में सुनापन आ गया था। इस बात को उनके पिता नागाजुर्न ने भी कबूला है। एक दिन नागा की जिंदगी में फिर से प्यार के फूल खिले और उनकी मुलाकात हुई शोभिता धुलिपाला से।

जान लें कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और शोभिता ने नागा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और वहीं से दोनों के बीच प्यार का फूल खिल उठा। नागा की सुनी लाइफ में किसी की जरूरत थी तो वो पूरी कर दी शोभिता ने और दोनों आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  कपूर खानदान का ‘रईसजादा’ पत्नी की मौत से टूटा, हो गया था पाई-पाई को मोहताज

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 04, 2024 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें