Naga Chaitanya Birthday: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अक्सर विवादों में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर। इन दिनों तो उनकी शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा पहली बार नहीं हैं जब वो शादी का लड्डू खा रहे हों। इससे पहले भी नागा समांथा रुथ प्रभू संग शादी कर चुके हैं। लेकिन ये रिश्ता लंबा न चला और सिर्फ 4 साल में वो अलग हो गए। अब नागा तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन समांथा वहीं की वहीं हैं। आज नागा चैतन्य का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
किसके बेटे हैं नागा चैतन्य
साउथ के सुपरस्टार और किंग ऑफ टॉलीवुड कहे जाने वाले एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने पिता के अलावा अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई। नागा का जन्म 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में रहे हैं। नागा की लव लाइफ अक्सर खबरों में रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ के सामने पहले ही दिन ढेर हुई ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, बाकी भी ले रहीं अंतिम सांस
समांथा संग इश्क रहा चर्चा में
नागा चैतन्य की लव लाइफ अक्सर खबरों में रही है। एक्टर ने साल 2 साल तक समांथा रुथ प्रभु को डेट किया। उनके इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में ऐसे फैल गए जैसे जंगल में आग लग जाती है। कपल ने शादी का फैसला किया और साल 2017 में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। उनका वेडिंग फंक्शन काफी रॉयल था, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं।
40 दिन तक मनाया हनीमून
नागा और समांथा एक दूसरे के प्यार की चाशनी में इस कदर डूबे थे कि उन्होंने पूरे 40 दिनों तक अपना हनीमून मनाया। उनका हनीमून काफी सुर्खियों में रहा। शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन फिर अचानक से कपल के बीच दूरियां आने लगी। हालांकि दोनों ने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की लेकिन जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो शादी के चार साल यानी साल 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया।
नागा अब करने जा रहे दूसरी शादी
एक दूसरे से अलग होने के बाद नागा तो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए, लेकिन समांथा अभी भी सिंगल ही हैं। जी हां, नागा साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी करने वाले हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है और अगले महीने यानी दिसंबर में शादी भी होने वाली है।
वहीं समांथा अभी अकेली ही हैं, और अपने काम में बिजी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बाहर हुआ करणवीर मेहरा? Salman के निशाने पर थी Shilpa