Naagin 7 Release Date Postponed: टीवी का पॉपुलर शो नागिन इस बार अपने 7वें सीजन के साथ आने वाला है. ‘नागिन 7’ को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है और शो के जल्दी शुरू होने का इंतजार फैंस कर रहे हैं, लेकिन इस बीच शो से जुड़ा जो अपडेट सामने आया है, उसके बाद फैंस मायूस हो सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है? तो आपको बता देते हैं कि शो के ऑनएयर की डेट को पोस्टपोन किया गया है. इस अपडेट के आने के बाद फैंस को शो के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
नवंबर में नहीं आएगा ‘नागिन 7’
टेली एक्सप्रेस की मानें तो ‘नागिन 7’ अब नवंबर में नहीं आएगा. जी हां, शो को दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया है. सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स शो के शुरुआती हफ्ते को और बेहतर बनाना चाहते हैं और इसलिए उनमें बदलाव किए जा रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ भी शो के पोस्टपोन होने की वजह बताया जा रहा है.
बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद होगा प्रीमियर
दरअसल, सुनने में आया है कि बिग बॉस 19 को इस वक्त फैंस और दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में शो की टीआरपी पर असर ना पड़े, इसके लिए नागिन 7 के प्रीमियर को बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद यानी 7 दिसंबर 2025 के बाद होने की उम्मीद की जा रही है. गौरतलब है कि बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होगा और शो खत्म हो जाएगा.
कौन है इस बार की नागिन?
इसलिए चैनल कथित तौर पर 13 दिसंबर, 2025 को नागिन 7 का पहला एपिसोड प्लान कर रहा है. इतना ही नहीं बल्कि शो के निर्माताओं ने शो के पोस्टर से रिलीज की तारीख को भी हटा दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि शो की नई रिलीज डेट क्या आती है? बता दें कि एकता कपूर पहले ही शो की लीड एक्ट्रेस यानी नागिन का खुलासा कर चुकी है. नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी नागिन के तौर पर नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- ‘हम एक-एक दिन…’, Hema Malini ने Dharmendra की तबीयत पर क्या कहा?










