---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TRP का खेल पलटा! नागिन 7 की एंट्री से अनुपमा को झटका, जानिए नंबर वन पर कौन

Naagin 7 TRP: टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी (TRP) का  खेल एक बार भी पलट गया है. दरअसल टीवी पर लंबे समय से राज करने वाले शो 'सास बहू ड्रामा' की TRP में गिरावट आई है. आपको बता दें कि एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 ने कड़ी टक्कर दी है. इस शो ने अनुपमा को भी हिला कर रख दिया है.

Author Written By: Shahzad Khan Updated: Jan 8, 2026 18:40
Naagin 7
नागिन 7 (JioHotstar)

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जब यह शो आया तो इसका पहला हफ्ता काफी शानदार रहा है. सोशल मीडिया पर इस शो लेकर काफी चर्चा हो रही है. नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है, इस शो की कहानी, वीएफएक्स, स्क्रीनप्ले की जमकर तारीफ हो रही है. नागिन 7 को पहले हफ्ते में शानदार रेटिंग मिली है. एकता कपूर ने नागिन 7 की प्रमोशन बिग बॉस 19 में की थी.

यह भी पढ़ें: IMDb 8 की रेटिंग के साथ 371 मिलियन व्यूज…OTT की ये सीरीज तोड़ रही है सारे रिकॉर्ड, 4 साल से कर रही है ट्रेंड

---विज्ञापन---

यहां देखें टीआरपी में कौन आगे, कौन पीछे?

टेलीविजन की दुनिया में टीआरपी (TRP)का एक अहम रोल होता है. TRP के जरिए ही पता चलता है कि कौन सा शो लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है और कौन नहीं. दरअसल इस हफ्ते की TRP लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट के अनुसार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ पहले नंबर पर काबिज है, तो वहीं एकता कपूर का शो ‘नागिन 7’ ने दूसरा पोजीशन हासिल कर लिया है. यह शो लॉन्च होते ही टीआरपी में अपनी जगह बना ली है. ‘अनुपमा’ की बात करे तो इस शो को स्थान मिला है. वहीं ’25 वें ITA अवॉर्ड 2025′ को चौथा और ‘तुम से तुम तक’ को 5वां स्थान मिला है.  

यह भी पढ़ें: Yash Toxic Poster: आग-धुआं और हाथ में गन…’टॉक्सिक’ से रिलीज हुआ यश का धांसू लुक, बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज

---विज्ञापन---

नागिन 7 ने TRP पर किया कब्जा

एकता कपूर का शो ‘नागिन 7’ आते ही TRP में अपनी जगह बना ली है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह सुपरनैचुरल ड्रामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हैं, तो उनके अपोजिट नमिक पॉल को कास्ट किया गया है. आपको बता दें कि इस शो में ईशा सिंह का भी अहम रोल है. प्रियंका और नमिक की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि नागिन 7 आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करते हैं.  क्या यह शो क्यों कि सास भी कभी बहू थी 2 को पीछे छोड़ पाता है कि नहीं.

First published on: Jan 08, 2026 06:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.