---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sachet-Parampara के घर गूंजी किलकारी, कपल ने दिखाई बेबी की झलक

Sachet And Parampara Blessed With Baby Boy: म्यूजिक की दुनिया के जाने-माने कपल परंपरा ठाकुर और सचेत टंडन अब मम्मी-पापा बन चुके हैं। परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 23, 2024 13:24
musician couple sachet and parampara blessed with a baby boy share first glimpse of baby
Sachet And Parampara. File Photo

Sachet And Parampara Blessed With Baby Boy: साल 2024 में बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। इस लिस्ट में अब म्यूजिक की दुनिया के जाने-माने सिंगर और कपल परंपरा ठाकुर और सचेत टंडन का नाम भी जुड़ गया है। शादी के 4 साल बाद सचेत और परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही बेबी बॉय की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है। इस गुड न्यूज के आने के बाद फैंस सचेत और परंपरा को पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेबी बॉय को जन्म दिया था। अब एक हफ्ते के अंदर ही एक और कपल ने नन्हे मेहमान का ग्रैंड वेलकम किया है।

कपल ने वीडियो में दिखाई झलक

बता दें कि दो महीने पहले खबर आई थी कि म्यूजिशियन कपल सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब कपल ने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। मम्मी-पापा बन चुके इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है। इस वीडियो में सचेत और परंपरा ने अपने बेबी बॉय की झलक दिखाई है।

---विज्ञापन---

वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि सचेत और परंपरा ने न्यूबॉर्न बेबी बॉय का नन्हा हाथ थामा हुआ है। इसके अलावा हार्ट शेप बनाते हुए बेबी बॉय के हाथ और पैर की एक झलक दिखाई है। वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कपल ने लिखा, ‘सचेत-परंपरा का दिल आ गया है। यह लड़का है।’

बेबी बॉय के जन्म का वीडियो शेयर करते हुए सचेत और परंपरा ने प्यार सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने प्यारे से बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस खूबसूरत पल में हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आशा करते हैं।’ इसी के साथ कपल ने ‘नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ और ‘जय माता दी’ भी लिखा।

यह भी पढ़ें: Baby John ने Advance Booking में किया कमाल, पहले दिन तोड़ेगी Pushpa 2 का रिकॉर्ड?

सेलिब्रिटी दे रहे बधाई

उधर, सचेत और परंपरा की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस कपल को पेरेंट्स बनने के लिए बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं सेलिब्रिटीज भी कपल को बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, ‘बधाई हो.. भगवान का आशीर्वाद। आपको बहुत सारा प्यार।’ सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘बधाई हो सचेत और परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार… छोटे प्रिंस के लिए दुआएं।’

गौरतलब है कि सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों की लव मैरिज है। इसी साल अक्टूबर में परंपरा की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। अब इस कपल ने अपने पहले बच्चे का ग्रैंड वेलकम किया है।

यह भी पढ़ें: Edin Rose ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स पर किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया विनर कौन?

 

First published on: Dec 23, 2024 01:05 PM

संबंधित खबरें