The Society 16 Contestants: जियो हॉटस्टार पर मुनव्वर फारूकी का नया रियलिटी शो ‘द सोसायटी’ का पहला एपिसोड टेलीकास्ट कर दिया गया है। इस शो ने करण जौहर के ‘द ट्रेटर्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें पहले तीन एपिसोड में 5 प्लेयर्स का एविक्शन हुआ था। वहीं मुनव्वर की सोसायटी से पहले ही दिन 9 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। प्रीमियर एपिसोड में कुल 25 पर्सनैलिटी ने बतौर कंटेस्टेंट ‘द सोसायटी’ में हिस्सा लिया था जिसमें से सिर्फ 16 प्लेयर्स ही टिक सके। इन्हें तीन ग्रुप में बांट दिया गया है। आइए जानते हैं वह कौन हैं?
द रॉयल्स में 3 ने बनाई जगह
मुनव्वर फारूकी के शो ‘द सोसायटी’ पहले ही दिन गेम में ट्विस्ट के चलते 9 प्लेयर्स को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कुल 16 प्लेयर्स शो में आगे बढ़ सके हैं। इन्हें फिलहाल तीन ग्रुप में बांटा गया है। ये तीन ग्रुप रैग्स, रेगुलर्स और द रॉयल्स है। जिन प्लेयर्स ने द रॉयल्स में अपनी जगह बनाई है, वह सिर्फ तीन लोग हैं। ये तीन भाविश मदान, नूरिन शा और अमीर हुसैन हैं। इन तीनों को आने वाले टास्क में सबसे ज्यादा फायदा होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रेगुलर्स में कौन-कौन हुए शामिल?
इसके बाद रेगुलर्स का नंबर आया जिसमें शामिल होने वाले प्लेयर्स मिडिल क्लास फैसिलिटी मिलेगी। इसमें आरोही खुराना, गार्गी नंदी, गार्गी कुंडू, प्रतीक जैन, मन्नत कुल्हारिया और विकास पांडे ने अपनी जगह बनाई है। इन प्लेयर्स के पास दो मौके होंगे जिसके तहत ये सब कुछ गंवाकर रैग्स में जा सकते हैं या फिर अपग्रेड होकर द रॉयल्स में जा सकते हैं।
रैग्स में इन प्लेयर्स ने बनाई जगह
जिन प्लेयर्स की गेम सबसे खराब रही है, उन्होंने रैग्स में जगह बनाई है। गेम सबसे ज्यादा मुश्किल इनके लिए ही होने वाला है। रैग्स में जगह बनाने वाले प्लेयर्स अजमा फल्लाह, बादल शर्मा, अंकित अरोड़ा, प्रांजलि पपनई, अनुष्का चौहान और खुशी मुखर्जी हैं।