कलर्स का पॉपुलर कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ पिछले काफी वक्त से दर्शकों को एंटरटेन करता हुआ आ रहा है। दर्शकों की डिमांड पर शो को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ करण कुंद्रा, निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख जैसे पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स की दोबारा री-एंट्री हो गई है। इस बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 17’ के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एंट्री करने जा रहे हैं। यही नहीं शो में आते ही उन्होंने एल्विश यादव को रिप्लेस कर दिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सेट से जुड़े एक सूत्र ने रिवील किया है।
एल्विश यादव नहीं कर पाए शूट
इंडिया फोरम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में शामिल हो गए हैं। सेट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि शेड्यूलिंग मुद्दों के चलते एल्विश यादव फिलहाल एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए हैं, जिसकी वजह से मेकर्स ने मुनव्वर फारूकी को शो में शामिल किया है। यानी कि ये रिप्लेसमेंट सिर्फ एक ट्विस्ट के चलते करनी पड़ी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है…’, Salim Merchant ने Pahalgam Attack पर क्या कहा?
दो अन्य शो में नजर आ रहे एल्विश
बता दें कि एल्विश यादव इन दिनों कई शो में नजर आ रहे हैं। एक तरफ वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से जुड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ वह ‘एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस’ में गैंग लीडर में बने हैं। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर एल्विश का गेम शो ‘इंडियन गेम अड्डा’ भी टेलीकास्ट हो रहा है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखे थे मुनव्वर
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को सोनी टीवी के कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था। शो के फिनाले वीक में एक दिन के लिए बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान मुनव्वर ने शो के विनर गौरव खन्ना पर डिश कॉपी करने के लग रहे आरोपों को भी उठाया था। जिसके बाद गौरव ने साफ किया था कि शो के दौरान वह सभी अपनी डिश को खुद से तैयार करते हैं। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि मुनव्वर फारूकी ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में क्या कमाल दिखाते हैं?