Mumtaz Birthday Special: 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार मुमताज 31 जुलाई, गुरुवार को 78 साल की होने जा रही हैं। एक्ट्रेस उस दौर में जितनी ज्यादा खूबसूरत थी, आज भी उतनी ही ज्यादा खूबसूरत हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने दौर के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। राजेश खन्ना के साथ में उनकी जोड़ी हिट साबित हुई। इसके अलावा शम्मी कपूर, शशि कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र और जितेंद्र के साथ भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। फैंस को उस वक्त धक्का लगा जब मुमताज ने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड से संन्यास ले लिया था। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी 5 बातें बताएंगे।
11 साल में रखा इंडस्ट्री में कदम
मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ 11 साल की उम्र से कर दी थी। उस वक्त उन्हें फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था। कई साल तक उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद पहली फिल्म ‘फौलाद’ मिली। ये बतौर लीड एक्ट्रेस मुमताज की डेब्यू फिल्म थी।
खिलौना ने दिलाई पहचान
मुमताज एक्ट्रेस को बन गई थीं लेकिन उन्हें स्टारडम मिलना बाकी था। ये मौका उन्हें फिल्म ‘खिलौना’ ने दिया। 1970 की इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था। फिल्म में एक्ट्रेस संजीव कुमार के साथ नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में इस एक्ट्रेस ने ठुकराया था दिग्गज एक्टर से शादी का ऑफर, बोलीं- शर्त न मान पाई
शम्मी कपूर के साथ अफेयर
एक वक्त था जब दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर और मुमताज के बीच प्यार ने जगह बना ली थी। दोनों पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। 18 साल बड़े एक्टर भी मुमताज के साथ शादी के सपने देखने लगे थे। हालांकि ये सपना चकनाचूर हो गया जब शम्मी कपूर ने शर्त रखी थी कि शादी के बाद वह मुमताज को फिल्में नहीं करने देंगे।
करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड
शम्मी कपूर के शादी के ऑफर को मुमताज ने भले ही ठुकरा दिया हो लेकिन एक्ट्रेस ने खुद भी उस समय बॉलीवुड से संन्यास ले लिया जब उनका करियर पीक पर था। 1974 में एक्ट्रेस ने मयूर माधवानी से शादी रचाई और विदेश में बस गईं।
फरदीन खान से खास कनेक्शन
बहुत कम लोगों को पता होगा कि मुमताज का बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान से खास कनेक्शन हैं। दरअसल, उनकी बेटी नताशा ने फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के साथ शादी रचाई है। इस तरह मुमताज रिश्ते में फरदीन की सास लगती हैं।