अभिनेता मुकुल देव के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर किसी को मुकुल के निधन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन सच यही है कि अब एक्टर हमारे बीच नहीं रहे हैं। आज 24 मई को मुकुल का अंतिम संस्कार हो गया है। नम आंखों से सभी ने मुकुल को अंतिम विदाई दी। इस दौरान तमाम सेलेब्स भी एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
नम आखों से भाई को दी आखिरी विदाई
मुकुल के अंतिम संस्कार में उनके भाई राहुल भी पहुंचे थे। इस दौरान राहुल बहुत दुखी और परेशान नजर आए। नम आंखों से राहुल ने अपने भाई मुकुल को आखिरी विदाई दी। राहुल के अलावा मुकुल के अंतिम संस्कार में विंदू दारा सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान दारा सिंह ने मीडिया से बात भी की और बताया कि मुकुल का वजन बढ़ गया था, जिसके लिए उन्होंने टोका भी जा रहा था।
मुकुल को लेकर दारा सिंह ने की बात
विंदू दारा सिंह ने मुकुल के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने उनके साथ एक महीना शूटिंग की। उस दौरान हमने देखा कि उसका वजन बढ़ रहा था और अजय देवगन ने भी उनके एक्सरसाइज करने के लिए कहा। इसके बाद मुकुल ने खुद पर ध्यान दिया और एक्सरसाइज शुरू की और उन्हें फिट करके भेजा था, लेकिन वापस आने के बाद फिर से उनका वजन बढ़ गया था।
क्या बोले दारा सिंह?
दारा सिंह ने कहा कि वो घर पर बैठे रहते थे। हालांकि, सबसे जरूरी बात ये है कि वो बहुत साफ दिल के एक अच्छे इंसान थे। आप सभी उन्हें प्यार दें और हमेशा उनको याद रखें। गौरतलब है कि आज सुबह मुकुल देव की निधन की खबर आई थी। जैसे ही ये खबर आई किसी को इस पर यकीन नहीं हुआ और सभी हैरान रह गए, लेकिन सच यही है कि अब मुकुल देव की सिर्फ यादें रह गई हैं और वो इस दुनिया में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: Pawandeep Rajan की एक्सीडेंट के 19 दिन बाद कैसी हालत, डिस्चार्ज होने में और कितने दिन?