---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रवीश देसाई के तलाक की घोषणा के बाद मुग्धा चाफेकर ने शेयर की पहली पोस्ट, जानें क्या लिखा?

टीवी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उनकी ये पोस्ट पति रवीश देसाई के तलाक की घोषणा करने के बाद सामने आई है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 15, 2025 09:03
mugdha chaphekar share first post after divorce announcement by husband ravish desai
Mugdha Chapekar And Ravish Desai File Photo

टीवी एक्टर रवीश देसाई ने पिछले दिनों मुग्धा चाफेकर से तलाक की घोषणा करते हुए फैंस को चौंका दिया था। एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि बहुत सोचने और समझने के बाद उन्होंने और मुग्धा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कुछ वक्त के बाद उन्होंने तलाक अनाउंसमेंट की पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं तलाक की खबरों पर मुग्धा चाफेकर ने कोई भी रिएक्शन देने से खुद को दूर रखा। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने ध्यान खींचने वाला कैप्शन भी लिखा है।

मुग्धा ने शेयर की अपनी तस्वीर

‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह रेड प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस एक कुर्सी पर बैठकर पोज दे रही हैं। बता दें कि मुग्धा चाफेकर अपनी दोस्त सिमरन बुधरूप और के साथ लोनावाला में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं। यहां से ही उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्हें देखकर साफ लग रहा है कि वह अपनी छुट्टियों को फुल एन्जॉय कर रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हां, भूत होते हैं..’ क्या नुसरत भरूचा का सुपरनैचुरल पावर्स से हुआ सामना? E24 पर खुलासा

एक्ट्रेस ने क्या दिया कैप्शन?

मुग्धा चाफेकर ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रिमरोज टफ्ट्स के जरिए से, उस हरे रंग के बौर में, पेरीविंकल ने अपनी मालाओं को फैलाया और ये मेरा यकीन है कि हर फूल, उस हवा को एन्जॉय करता है, जिसमें वह सांस लेता है। वर्ड्सवर्थ।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए मुग्धा ने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। ऐसे में सिर्फ वही लोग तस्वीर पर कमेंट कर पाएंगे जिन्हें एक्ट्रेस इंस्टा पर फॉलो करती हैं।

2014 में रचाई थी शादी

गौरतलब है कि मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने 2014 में टीवी शो ‘सतरंगी ससुराल’ में साथ काम किया था। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। कुछ वक्त डेटिंग करने के बाद 14 दिसंबर, 2016 को मुग्धा और रवीश ने शादी कर ली थी। अब अचानक दोनों के अलग होने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 15, 2025 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें