Mrunal thakur recalls audition days: फिल्म सीता रामम, लस्ट स्टोरीज में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाय नैना’ को लेकर चर्चा में हैं। मृणाल मे हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म और परफॉर्मेंस को लेकर बात की है।
मृणाल ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि आज लोग उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस की तारीफ करते हैं, लेकिन एक समय था जब लोग उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था।
फोटोग्राफर ने कहा था ‘गांव की लड़की’
मृणाल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वो ऑडिशन्स दे रही थीं तो एक फोटोग्राफर ने उन्हें ‘गांव की लड़की’ कहकर बुलाया था। यहां तक कि उन्हें ये एहसास दिलाया गया था कि वो एक एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती हैं।
मेकर्स ने उठाया था मृणाल के सेक्सी होने पर सवाल
मृणाल ने बताया कि उन्हें मेकर्स ने कहा कि वो उन्हें सेक्सी नहीं लगती। इस बात पर मृणाल ने कहा था कि वो सेक्सी नहीं होंगी, लेकिन अगर किसी कैरेक्टर में उन्हें सेक्सी दिखना पड़े तो वो जरूर सेक्सी दिखेंगी। इसके लिए उन्हें बस स्क्रीन टेस्ट यानी स्क्रीन के सामने आने की जरूरत है।
मोटापे को लेकर भी ट्रोल हो चुकी हैं मृणाल
मृणाल ने बताया कि उन्हें वेट लूज करने की सलाह मिलती थी ताकि वो सेक्सी दिखें। मृणाल ने बताया कि उन्हें कर्वी फिगर को लेकर ट्रोल किया जाता था। मगर, उन्होंने अपने बॉडी और वेट को प्राउड की तरह लिया।
एक्ट्रेस ने बताया अपनी वजन को लेकर कभी परेशान नहीं हुई। स्लिम दिखने से ज्यादा जरूरी है कि वो हेल्दी और फिट दिखें।
ट्रेन से कूदकर जान देना चाहती थीं मृणाल
मृणाल जब करियर बनाने के लिए मुंबई आई थी तो उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। ऑडिशन के भटकते हुए उनकी लाइफ में ऐसा भी समय आया था, जब वो बुरी तरह टूट चुकी थी।
एक्ट्रेस को जान देने के ख्याल आने लगे थे, क्योंकि वो फेल होकर घर वापस नहीं जाना चाहती थीं। आखिरकार एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और कोशिश करती रहीं।
अगली फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ दिखेंगी मृणाल
आने वाले दिनों में मृणाल ठाकुर विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अगली फिल्म ‘फैमिली स्टार’ में दिखाई देंगी। फिल्म में दिव्यांश कौशिक और अजय घोष मुख्य किरदार में दिखेंगे। ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।










