Mouni Roy Trolled: ‘नागिन’ फेम टीवी एक्ट्रेस इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही जारी हो चुका है, जबकि आज शनिवार को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस बीच मौनी रॉय को मुंबई के इवेंट में स्पॉट किया गया। इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के नए लुक ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनका नया लुक एक बार को पहचान भी नहीं आ रहा है। जहां कुछ फैंस मौनी रॉय के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं, तो कुछ नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि लगता है मौनी रॉय ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
इवेंट में पहुंची थीं मौनी रॉय
मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन पहना हुआ है। वहीं बालों के लिए उन्होंने बैंग्स लुक सिलेक्ट किया है। उनका ये नया लुक काफी चर्चा में आ गया है। मौनी एक अन्य वीडियो में दिशा पटानी और सोनम बाजवा के साथ पोज देती दिख रही हैं। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो फैंस उनकी तारीफ करने लगे जबकि नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ सिर्फ 95 रुपये में देखने का मौका, दिल्ली के इस सिनेमाघर में ऑफर
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘फिर से चेंज करवा लिया चेहरा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्यूट है। सर्जरी की दुकान.. पूरे चेहरे का डिजाइन बन गया है। जैसे बच्चे ड्राइंग करते हैं, वैसी ही डॉक्टर ने कलाकारी कर दी है। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्या करवा लिया अपने चेहरे पर?’ वहीं कुछ फैंस ने मौनी रॉय के नए लुक पर अपना प्यार बरसाया है।
भूतनी बन डराएंगी मौनी
जाहिर है कि एकता कपूर के टीवी शो में ‘नागिन’ बनने के बाद मौनी रॉय अब फिल्म ‘द भूतनी’ में भूतनी बनने के लिए तैयार हैं। वहीं संजय दत्त भूत भगाने वाले बाबा के किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयूनिक भी नजर आएंगे। ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 29 जनवरी को ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसका ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ भी दिखाया जाएगा।