---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mother’s Day 2025: Lata Mangeshkar को मां से मिली थी कौन-सी 2 बड़ी सीख? जिंदगी भर रही सिंगर के साथ

लता मंगेशकर ने अपने जीवन की 2 बड़ी सीख अपनी मां से ली थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मां की उन बातों पर अमल किया। अब वो सीख क्या थीं? चलिए जानते हैं।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Ishika Jain Updated: May 11, 2025 16:36
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar File Photo

आज का दिन सभी मां के नाम है। मदर्स डे के मौके पर क्यों ना लता मंगेशकर के बताए उन किस्सों पर नजर डालें, जिनमें उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया था। अक्सर ‘मेलोडी की रानी’ लता मंगेशकर अपने पिता की बातें करती थीं, बेहद कम मौकों पर दिवंगत सिंगर ने अपनी मां को लेकर कोई खुलासा किया होगा। एक बार लता ने जब मां को लेकर खुलकर बात की थी, तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी मां से क्या सीखा है?

लता मंगेशकर पिता को मानती थीं हीरो

लता मंगेशकर ने बताया था कि वो अपने पिता की हीरो वर्शिप करती थीं, लेकिन लोग ये नहीं जानते कि वो अपनी मां से भी उतनी ही अटैच्ड थीं। उनकी और उनके सभी भाई-बहनों की जिंदगियों पर मां का काफी प्रभाव था। पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर को तो लता मंगेशकर ने बेहद ही कम उम्र में खो दिया था। उस वक्त वो सिर्फ 45 साल के थे, ऐसे में लता की पिता के साथ यादें म्यूजिक से ही जुड़ी रहीं। जबकि उनकी मां ने उनकी जिंदगी की डोर थामे रखी थी।

---विज्ञापन---

मां से लता मंगेशकर ने ली थी ये पहली सीख

अगर मां न होती तो लता मंगेशकर नहीं जान पातीं कि बाहर जाकर अपनी देखभाल कैसे करनी है, वो भी जब वो सिर्फ 16-17 साल की थीं। उस उम्र में और साल 1940 की बात थी, जब लता मंगेशकर अपनी चप्पलों और 70 रुपये की साड़ी में काम की तलाश में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से दूसरे रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक का सफर तय करती थीं। सिंगर ने अपनी मां से जो पहली बात सीखी थी, वो ये थी कभी भी झूठ मत बोलना, चाहे कुछ भी हो। मां ने उन्हें इसका एक बहुत ही आसान से कारण दिया था। उन्होंने समझाया था-, ‘एक झूठ आपकी जिंदगी को आसान बना सकता है, जब आप वो झूठ बोलते हैं। लेकिन ये टेम्पररी रिलीफ है। लंबे समय तक आपको उस झूठ को याद रखना होगा, जो आपने पहले बोला था और उसे छिपाने के लिए बाद में बोले गए सभी झूठ भी।’

यह भी पढ़ें: ये Mother’s Day इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए बना एक्स्ट्रा स्पेशल, पहली बार मनाएंगी मां बनने का जश्न

लता मंगेशकर को मां ने दिया था जिंदगी का ये अहम ज्ञान

लता पूरी जिंदगी अपनी मां की ‘ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति’ पर कायम रहीं। उनका कहना था सच कुछ लोगों को आहत कर सकता है, लेकिन ये हर किसी की जिंदगी को आसान बनाता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी मां से एक और चीज सीखी थी कि भौतिक चीजों की जगह इंसानी रिश्तों को महत्व दो। इसी कारण वो अपने दोस्तों और प्रियजनों को कभी हल्के में नहीं लेती थीं।

First published on: May 11, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें