Most Watched Indian TV Serial: 90 के दशक में कई टीवी सीरियल ऐसे हैं जिन्होंने ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. आज भी इन सीरियल्स को काफी पसंद किया जाता है. एक समय था जब ये सीरियल्स ऑडियंस के फेवरेट हुआ करते थे. आज हम एक ऐसे ही टीवी सीरियल की बात करने जा रहे हैं जो 36 साल पुराना है और इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. 415 एपिसोड्स वाले इस सीरियल की आईएमडीबी रेटिंग भी 8.8 है. हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सुरभि’ है.
दर्शक भेजते थे लाखों चिट्ठियां
दूरदर्शन के इस सबसे पॉपुलर शो में रेणुका शहाणे लीड रोल में थीं. ये भारतीय शोज की उस लिस्ट में शामिल है जिसके एपिसोड्स सबसे ज्यादा हैं. 90 के दशक में आए इस टीवी सीरियल ने ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था. दर्शक इस शो से इतने खुश थे कि हर हफ्ते वो मेकर्स को लाखों चिट्ठियां भेजते थे. इन चिट्ठियों में शो दर्शक शो की तारीफ किया करते थे.
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया से बनाई दूरी? नुपूर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे एक्टर

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
‘सुरभि’ सीरियल इतना पॉपुलर था कि इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. दरअसल शो के फैंस लाखों लोग थे और कई बार तो मेकर्स को 10 लाख चिट्ठियां तक मिल जाती थीं, सबसे ज्यादा चिट्ठियां पाने वाले इस सीरियल का नाम इसी वजह से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. इस शो की थीम भारतीय संस्कृति को समर्पित थी. वहीं रेणुका शहाणे के साथ-साथ शो में सिद्धार्थ काक भी लीड रोल में थे.
यह भी पढ़ें: तलविंदर और मौनी रॉय की लुका-छिपी, नुपूर सेनन के रिसेप्शन में दोनों ने छुपाए चेहरे; वीडियो वायरल
रेणुका शहाणे की लाइफ का टर्निंग पॉइंट
10 साल तक चले इस सीरियल के 415 एपिसोड्स टेलीकास्ट किए गए थे. 1990 से 2001 तक चले इस सीरियल ने रेणुका शहाणे को घर-घर में फेमस कर दिया था. टेलीविजन के सबसे ऐतिहासिक शोज में से एक ये शो रेणुका शहाणे की लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन गया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान मिली और वो दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं. बता दें रेणुका शहाणे माधुरी दीक्षित और सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ में भी नजर आ चुकी हैं.










