---विज्ञापन---

Pataal Lok 2 को मात देकर इस सीरीज ने किया OTT पर कब्जा, 4.6 मिलियन व्यूज के साथ बनी नंबर 1

OTT Most Watched Series: आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस वक्त नेटफ्लिक्स पर 'पाताल लोक 2' नहीं बल्कि कोई और सीरीज को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 6, 2025 10:35
Share :
OTT Most Watched Series
OTT Most Watched Series

OTT Most Watched Series: पिछले पांच सालों के इंतजार के बाद ‘पाताल लोक 2’ 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई और ओटीटी पर तहलका मच गया। इस एक्शन और सस्पेंस से भरपूर सीरीज ने पहले हफ्ते में 7.2 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पोजीशन हासिल की थी। हालांकि अब एक रियालिटी शो ने इस सीरीज को पछाड़ते हुए उसे दूसरे स्थान पर धकेल दिया है।

पाताल लोक 2 को किया गया पसंद

पाताल लोक सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और इसने जयदीप अहलावत जैसे एक्टर को एक नई पहचान दिलाई थी। साल 2020 में रिलीज हुए पहले सीजन की सफलता के बाद, दर्शक इंतजार कर रहे थे कि कब पाताल लोक 2 आएगा। 17 जनवरी को रिलीज होने के बाद ये सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी। ऑरमैक्स मीडिया के आंकड़ों के मुताबिक ‘पाताल लोक 2’ ने 20 से 26 जनवरी तक 7.2 मिलियन व्यूज बटोरे थे, लेकिन अब किसी दूसरी सीरीज ने पाताल लोक को पछाड़ दिया है।

---विज्ञापन---

पाताल लोक 2 को छोड़ा पीछे

शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन ने इस हफ्ते जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए  4.6 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया। इस शो में नए शार्क्स की एंट्री भी हुई है। शो के नए सदस्य में बोट के को-फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह, लेंसकार्ट के को-फाउंडर पियूष बंसल और इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर अजहर इकबाल जैसे नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

शार्क टैंक इंडिया की तुलना में अब पाताल लोक 2 दूसरे नंबर पर खिसक चुका है। जहां पाताल लोक 2 को इस हफ्ते सिर्फ 3.2 मिलियन व्यूज मिले, वहीं शार्क टैंक इंडिया ने नया रिकॉर्ड बनाकर पहले नंबर का पायदान हासिल कर लिया है।

नए किरदार और नई कहानी

आपको बता दें पाताल लोक 2 में दर्शकों को नई कहानी और शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बार तिलोत्तमा शोम के साथ-साथ कई नए किरदारों की एंट्री हुई है। सीरीज का ज्यादातर हिस्सा नागालैंड में शूट किया गया, जो एक नई लोकेशन और शानदार दृश्य पेश करता है। शो के स्टोरीलाइन ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया और इसे पहले सीजन से भी ज्यादा सराहा गया।

जहां एक तरफ शार्क टैंक इंडिया ने ओटीटी की दुनिया में हलचल मचाई, वहीं दूसरी तरफ पाताल लोक 2 की दमदार कहानी और बढ़िया अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दिलाई। यह सीरीज अब भी ओटीटी के टॉप शोज में शामिल है और दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का चिराग जिसने साइड हीरो बनकर दी फ्लॉप फिल्में, फिर लीड बनते ही सबके छुड़ा दिए छक्के

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 06, 2025 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें