Most Expensive Bhojpuri Movies khesari Lal Yadav: आपने बॉलीवुड और साउथ में बड़े बजट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में सुना होगा. यहां पर किसी फिल्म की बजट की बात 200-400 करोड़ में होती है. वहीं कमाई 1000 करोड़ में. लेकिन, ऐसा कम ही बार हुआ होगा कि कभी भोजपुरी की सबसे बड़े बजट की फिल्म और कमाई करने वाली मूवी के बारे में पढ़ा होगा. वैसे मुश्किल ही होगा कि कभी बताया गया होगा. ऐसे में आज हम आपको भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म के बारे में बता रहे हैं. ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए बेंचमार्क बन गई है. चलिए बताते हैं इस मूवी के बारे में.
हम भोजपुरी की जिस महंगी फिल्म की बात कर रहे हैं. इसमें खेसारी लाल यादव ने लीड रोल प्ले किया है और उनके साथ उनके बेटे ने भी अहम किरदार निभाया था. खेसारी के बेटे ऋषभ को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी देशभक्ति से ओत-प्रोत है. इसमें एक्टर को फौजी की भूमिका के साथ एक और किरदार में देखा जा सकता है. फिल्म में उनके काम की सराहना की गई थी. अगर आप अभी नहीं जान पाए हैं तो चलिए बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं अविका गौर, पैसों के लिए टीवी पर रचाई शादी, मनीषा रानी बोलीं- ‘मैं 10 बार कर लूंगी’
खेसारी लाल की मूवी है भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म
दरअसल, खेसारी लाल यादव की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ‘रंग दे बसंती’ है, जिस पर रिलीज से पहले ही काफी बवाल मचा था. इसके टाइटल पर काफी विवाद रहा था. हालांकि, विवादों के बाद भी इस मूवी को रिलीज कर दिया गया था. खेसारी लाल की इस भोजपुरी मूवी को साल 2024 में रिलीज किया गया था. इसका निर्माण भी 7-10 करोड़ के बजट में किया गया था. मेकर्स ने फिल्म में विशाल सेट, दमदार एक्शन और बेहतरीन लोकेशन्स का इस्तेमाल किया था. ये भोजपुरी की अन्य फिल्मों से अलग अनुभव कराती है.
खेसारी लाल की फिल्म को मिले 30 मिलियन व्यूज, देखिए
यह भी पढ़ें: ‘जीत गये…’, भारत ने जीता महिला विश्व कप 2025 तो खुशी से गदगद हुए अमिताभ बच्चन, इन सेलेब्स ने भी दी बधाई
खेसारी लाल की फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई
वहीं, अगर खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की कमाई की बात की जाए तो इसे 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और ये भोजपुरी की पहली मूवी थी, जिसे मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया था. मूवी ने ओपनिंग डे पर 60 लाख की कमाई की थी. वहीं, 5 दिनों में फिल्म ने 80 लाख की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. बाद में इसकी कुल कमाई 20 करोड़ के करीब रही थी. इसे भोजपुरी फिल्मों की कमाई का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई में आई गिरावट, ‘थामा’ ने फिर भरी हुंकार, जानिए रविवार का कलेक्शन










