Miss Universe Belgium Kedist Deltour: तीन दशक के बाद भारत को यह गौरव मिल रहा है, जब वह ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट’ की मेजबानी करेगा। ब्यूटी पेजेंट का आयोजन 20 फरवरी से शुरू हो चुका है, जिसमें दुनिया भर की खूबसूरत महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। इस बीच बात करते हैं केडिस्ट डेल्टौर (Kedist Deltour) की जिन्होंने साल 2021 में मिस यूनिवर्स बेल्जियम का खिताब अपने नाम किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि केडिस्ट डेल्टौर एक फोस्टर गर्ल थीं लेकिन आज अपनी खूबसूरती के दम पर वह दुनिया भर के दिलों पर राज कर रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं केडिस्ट डेल्टौर।
कौन हैं केडिस्ट डेल्टौर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केडिस्ट डेल्टौर का जन्म इथियोपिया में हुआ था। वो बचपन से अनाथ थीं। बेल्जियम के एक परिवार ने केडिस्ट डेल्टौर को महज 10 साल की उम्र में एक अनाथालय से गोद लिया गया था। यहां से केडिस्ट ने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू कर दी। केडिस्ट डेल्टौर को मॉडलिंग का शौक था इसलिए उन्होंने एक स्टाइलिस्ट के रूप में ट्रेनिंग ली। उनकी इसी मेहनत ने उन्हें मिस यूनिवर्स बेल्जियम 2021 का खिताब दिलाया।
पिता ने छोड़ा था अनाथालय
जाहिर है कि केडिस्ट डेल्टौर अनाथ थीं। उनके पिता ने बचपन में ही उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया था। एक इंटरव्यू में खुद मिस बेल्जियम ने बताया था कि उनकी मां की मौत के बाद उनकी देखभाल नहीं हो पा रही थी। इसलिए उनके पिता ने उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया था। मॉडल ने बताया कि जब वह 10 साल की थीं तो बेल्जियम के एक परिवार ने उन्हें गोद ले लिया था। उन्हें खुशी है कि वह आज एक मॉडल के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh क्यों छिपा रहे चेहरा? फैंस ने लिए मजे, बोले- कहीं वजह ‘वो’ तो नहीं
पिता के साथ शेयर की तस्वीर
मिस यूनिवर्स बेल्जियम 2021 केडिस्ट डेल्टौर तीन साल पहले अपने बायोलॉजिकल पिता से मिली थीं। ब्यूटी क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर शेयर करते हुए केडिस्ट ने बताया था कि कई साल के बाद वह अपने पिता से मिली हैं। उनके पिता ने उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया था। इतने सालों बाद पिता से मिलकर वह काफी खुश हैं।
9 मार्च को होगा फाइनल
गौरतलब है कि ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट’ 20 फरवरी से शुरू हो चुका है। इसका फाइनल 9 मार्च को होगा, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इस बार सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट कर रही हैं। आपको बता दें कि सिनी शेट्टी खुद एक मॉडल हैं। मिस वर्ल्ड पेजेंट कॉम्पीटिशन को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग फेज में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।