नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हालिया वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में मिमोह चक्रवर्ती ने भी अपना कमाल दिखाया है। इस सीरीज में मिमोह ने एसआईटी ऑफिसर हिमेल मजूमदार का किरदार निभाया है। वहीं, अब मिमोह ने सलमान खान संग अपने रिश्ते पर बात की है। आइए जानते हैं कि इस पर उनका क्या कहना है?
सलमान संग रिश्ते पर की बात
दरअसल, मिमोह ने हाल ही में न्यूज24 से बात करते हुए बताया कि सलमान खान ने उनके मुश्किल टाइम में उनका साथ दिया है। मिमोह ने बताया कि सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है और वो मेरे लिए ‘बड़े भाई’ की तरह हैं। सलमान सच में लोगों से बहुत प्यार करते हैं और वो भी उनसे प्यार करते हैं। मैं खुद के लकी समझता हूं कि वो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी केयर करते हैं, वो सच में मेरे बड़े भाई हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’
मिमोह ने आगे ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में काम करने का मौका देने के लिए नीरज पांडे को थैंक्स किया और इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च को रिलीज हुई है। मैंने नीरज सर को मैसेज किया था। मैंने कहा कि जब लोगों को यकीन नहीं था तब आपने भरोसा किया और इसके लिए आपका बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ भी ऐसा है, उन्होंने भी हमेशा मुझ पर भरोसा किया है।
करियर में आई मुश्किलों पर किया रिएक्ट
साथ ही उन्होंने कहा कि ये बात विक्रम भट्ट सर पर भी लागू होती है। मैं बहुत लकी हूं कि मैंने ऐसे लोगों के साथ काम किया है और उनसे मिला हूं, जिन्होंने सच में मुझ पर विश्वास किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में आईं मुश्किलों पर भी बात की। मिमोह ने कहा कि मुझे हमेशा खुद पर यकीन रहा है और जब भी लोगों ने कहा कि मैं नहीं कर सकता, तब मैंने हमेशा अपनेआप से कहा कि मैं कर सकता हूं।
यह भी पढ़ें- जया बच्चन ने जब ऐश्वर्या राय को लेकर कही थी ये बात, सबके सामने रो पड़ी थीं बच्चन बहू