---विज्ञापन---

Mili Twitter Review: Janhvi Kapoor की फिल्म को दर्शकों से मिला कैसा रिएक्शन? जानें

मुंबई: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड ‘मिली’ (Mili) 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सर्वाइवल थ्रिलर में सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) और सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी (Sonakshi Sinha & Huma […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 4, 2022 15:29
Share :
Mili Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरो में बुरी तरह पिटती 'मिली' जान्हवी कपूर की फिल्म
Mili Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरो में बुरी तरह पिटती 'मिली' जान्हवी कपूर की फिल्म

मुंबई: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मोस्ट अवेटेड ‘मिली’ (Mili) 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सर्वाइवल थ्रिलर में सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) और सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी (Sonakshi Sinha & Huma Qureshi) की ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) के साथ होना है। फैंस की भी नजरें इन तीनों एक्ट्रेसेज की फिल्म पर है जिनके बीच एक बड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Nimrit Kaur ने Shalin Bhanot को बताया सबसे ज्यादा ‘अकड़बाज’, इससे होगी नई लड़ाई की शुरुआत?

अब इस फिल्म को लेकर ट्विटर (Mili Twitter Reaction) पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई है और लोगों ने वास्तव में मिली नौडियाल के रूप में जान्हवी के प्रदर्शन की सराहना की है। हालांकि, सिनेप्रेमियों के अनुसार, फिल्म के पहले भाग की शुरुआत धीमी है, कुल मिलाकर स्टोरी काफी रोमांचक है, जैसा कि इसके ट्रेलर को देखने को बाद अनुभव हुआ था।

---विज्ञापन---

Mili Twitter Review

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी धीमा था, लेकिन यह इंटरवल के बाद इसने अच्छी पकड़ रखी है और सेकेंड हाफ काफी पावरफुल और इमोशनल है। उन्होंने फिल्म को 3.5 स्टार दिए।

 

https://twitter.com/Harmindarboxoff/status/1588173446768254978?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588173446768254978%7Ctwgr%5E822f1a4ae435d66f18602f987b1f4a0c28dd2560%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews24online.com%2Fentertainment%2Fmili-twitter-review-fans-call-janhvi-kapoor-starrer-thrilling-with-slow-start%2F55126%2F

मिली के बारे में

फिल्म में जान्हवी मिली नौडियाल की भूमिका निभा रही हैं, जो अपना करियर बनाने के लिए विदेश जाना चाहती है। सनी कौशल फिल्म में मिली के प्रेमी की भूमिका निभाते हैं। एक लोकल फूड जॉइंट में काम करने वाली जान्हवी यानी मिली फ्रीजर में फंस जाती हैं। पूरी फिल्म इसी सर्वाइवल के इर्द गिर्द घूमती है।

अभी पढ़ें Rakhi Sawant Sherlyn Chopra Fight: राखी ने शर्लिन पर लगाए ऐसे ऐसे आरोप जानकर उड़ जाएंगे होश

मिली के जरिए जान्हवी पिता बोनी कपूर के साथ पहली बार काम कर रही हैं। अब देखना दिलचलस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना लंबा सफर तय करती है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 04, 2022 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें